तेजस ख़बर

गेल डीएवी में हुआ उत्कृष्ट छात्र छात्राओं का सम्मान

गेल डीएवी में हुआ उत्कृष्ट छात्र छात्राओं का सम्मान

गेल डीएवी में हुआ उत्कृष्ट छात्र छात्राओं का सम्मान

दिबियापुर। गेल गांव स्थित गेल डीएवी पब्लिक स्कूल में गत दिवस मेधा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सरगम ऑडिटोरियम में हुए भव्य समारोह में कक्षा दस और बारह के 2024 सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अजय त्रिपाठी कार्यकारी निदेशक और प्रभारी गेल इंडिया लिमिटेड मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

यह भी देखें : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजनान्तर्गत अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक,दिए गए जरूरी निर्देश

वही कक्षा दस के 37 और कक्षा बारह के 9 मेधावियों को सम्मानित किया गया। कक्षा बारह के वाणिज्य संकाय के सार्थक वर्मा को 95 प्रतिशत वहीं विज्ञान संकाय के आर्यन दीक्षित और माही गुप्ता हो 95.4 प्रतिशत अंक अर्जित करने और कक्षा दस के सिद्धार्थ पाठक, एशिका शर्मा, सुचिस्मा बिस्वाल और सक्षम चर्तुवेदी को 97.8 प्रतिशत अंक अर्जित करने पर पांच हजार रुपए और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। विभिन्न विषयों में शत प्रतिशत अंक लाने पर पलक गुप्ता, लोकेश चबडाल, सत्यम और प्रभव चौहान को एक हजार रुपए और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। अन्य मेधावियों को ट्रॉफी और मेडल प्रदान किए गए ।

यह भी देखें : अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत

गेल के कार्यकारी निदेशक अजय त्रिपाठी ने विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन कर बधाई दी। प्राचार्या दीपा शरण ने एकाग्रचित्त होकर अपने लक्ष्य पर ध्यान देने को सफलता का मूलमंत्र बताया। विशेष अतिथि के आर एस वेलमुरुगन मुख्य महाप्रबंधक गेल इंडिया लिमिटेड , वी के गुप्ता महाप्रबंधक गेल इंडिया लिमिटेड ,सौभाग्य सिंह तोमर प्रधानाचार्य गेल मॉडल स्कूल की उपस्थिति रही। विद्यालय के परीक्षा परिणाम की विस्तृत रिपोर्ट चित्तरंजन बिस्वाल ने प्रस्तुत की तथा धन्यवाद ज्ञापन आर एस गुप्ता ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में विद्यार्थी और उनके अभिभावक मेधावियों के उत्साह वर्धन हेतु उपस्थित रहे।

Exit mobile version