औरैया। मंगलवार को राष्ट्रीय पूर्व सैनिक संगठन द्वारा अजीतमल के एक स्थानीय गेस्ट हाउस में पूर्व सैनिकों की बैठक हुई। जिसमें भारी संख्या में वीर नारियों तथा पूर्व सैनिकों ने भाग लिया। पूर्व सैनिकों द्वारा ओआरओपी 2 में हुई विसंगतियों पर सरकार को तुरंत कार्रवाई करने का आवाहन किया। इसके अतिरिक्त सैनिक बंधु कमेटी का गठन शस्त्र नवीनीकरण की प्रक्रिया को सरल करने के लिए तथा स्थानीय नगर निकायों में पूर्व सैनिकों की सेवाएं को समायोजन करने के लिए फैमिली पेंशन तथा डिसेबिलिटी पेंशन में विसंगतियों को दूर करने के लिए शासन तथा प्रशासन का ध्यानाकर्षण किया गया।
यह भी देखें : राष्ट्रीय यूथ महिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता में यूपी की टीम का धमाकेदार आगाज
राष्ट्रीय पूर्व सैनिक संगठन के संस्थापक कैप्टन जोगिंदर सिंह सेंगर ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए पूर्व सैनिकों को आश्वासन दिया कि सरकार से मिलकर सभी मुद्दों पर विस्तृत चर्चा करके समस्याओं का हल निकाला जाएगा। यदि सरकार द्वारा उपरोक्त समस्याओं को शीघ्र हल नहीं निकाला गया तो पूर्व सैनिक आने वाले 6 सितंबर 2023 को राष्ट्रीय स्तर पर जिला मुख्यालय तथा जंतर मंतर पर भारी संख्या में पूर्व सैनिक संगठनों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर पूर्व सैनिक कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष सूबे मेजर गिरेन्द्र सिंह परिहार, जिला महामंत्री अनिल चौबे, कैप्टन निर्भय सिंह गुर्जर, कैप्टन शिव शंकर सिंह, इटावा जिला अध्यक्ष वेट केके त्रिपाठी, हवलदार प्रताप सिंह सेंगर, हरेंद्र सिंह राजावत, गोविंद सिंह गुर्जर, रणवीर सिंह गुर्जर, सूबेदार सिंह गुर्जर, शिवदत्त सिंह गुर्जर, रामपाल सिंह, विनोद सिंह सेंगर, राम किशोर सिंह, गंधर्व सिंह सेंगर, गुड्डी देवी, बेटी, राजा, रामवती तथा राम प्रसाद तथा पूर्व सैनिक मौजूद रहे।