Tejas khabar

पूर्व सैनिकों ने धूमधाम से मनाया विजय दिवस

पूर्व सैनिकों ने धूमधाम से मनाया विजय दिवस
पूर्व सैनिकों ने धूमधाम से मनाया विजय दिवस

औरैया । सैनिक कल्याण समिति औरैया के तत्वाधान में पुर्व सैनिकों ने औरैया के शहीद पार्क में विजय दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया।इस मौके पर पुर्व सैनिकों ने 1971 में हुये शहीदों को याद कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की और शहीद की पत्नियों को पुष्प भेंट कर उनकों शाल उड़ाकर उनका सम्मान किया।इस मौके पूर्व सैनिकों ने 1971 में हुए भारत-पाक के बीच हुए युद्ध में भारतीय सैनिकों की वीर गाथाओं पर चर्चा की।

यह भी देखें : भाजपा की जन विश्वास यात्रा की तैयारियों को लेकर भाजपाइयों ने बनाई कार्य योजना

गौरतलब है कि 1971 का भारत-पाक युद्ध तीन दिसंबर से 16 दिसंबर, 1971 तक महज 13 दिन तक चला था। इस युद्ध का ढाका समर्पण के साथ समापन हुआ था। युद्ध का आरंभ पाकिस्तान द्वारा भारतीय वायुसेना के 11 स्टेशनों पर रिक्तिपूर्व हवाई हमले से हुआ था। मात्र 13 दिन चलने वाला यह युद्ध इतिहास में दर्ज लघुतम युद्धों में से एक रहा।

यह भी देखें : तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार को कुचला, दर्दनाक मौत , एक अन्य घटना में आपस में डंपर टकराने से लगा भीषण जाम

इस मौके पर सूबेदार मेजर ग्रीन सिंह परिहार, जिला अध्यक्ष पूर्व सैनिक कल्याण समिति एवं जिला महामंत्री अनिल चौबे, कैप्टन कृपाल सिंह राठौड़,आनंद धनगर, दीनदयाल सविता ,कैप्टन बृजमोहन ,सूबेदार मेजर राजेंद्र प्रसाद, विजय बहादुर, शिवराम निषाद,किशन बिहारी जी, तेज राम निषाद ,अरविंद सिंह राजावत शैलेंद्र सिंह जादौन ,विनोद सिंह सेंगर कैप्टन नरेंद्र सिंह सेंगर ,सुरेशचंद पूर्व सैनिकों ने आज के कार्यक्रम में हिस्सा लिया।आज का कार्यक्रम पूर्व सैनिक कल्याण समिति जनपद औरैया द्वारा किया गया।

Exit mobile version