तेजस ख़बर

प्रदेश में सबका विकास सबको लाभ लेकिन तुष्टिकरण किसी का नहीं – सीएम

प्रदेश में सबका विकास सबको लाभ लेकिन तुष्टिकरण किसी का नहीं - सीएम
प्रदेश में सबका विकास सबको लाभ लेकिन तुष्टिकरण किसी का नहीं – सीएम

औरैया। शनिवार को जनपद दौरे पर आये प्रदेश के मुख्या मंत्री योगी आदित्यनाथ ने औरैया में ₹280 करोड़ से निर्मित होने वाले राजकीय मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास एवं ₹109 करोड़ की 12 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया। औरैया में एक साथ लगभग ₹450 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास का कार्यक्रम संपन्न हुआ। औरैया जनपद का अपना मेडिकल कॉलेज हो, यह सपना था।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करते हुए कहा कि सूबे में सबका विकास योजनाओं का लाभ सबको मिलेगा लेकिन किसी के साथ तुष्टीकरण नहीं। सरकार परियोजनाओं को तेजी के साथ आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं।उन्होंने कहा आजादी के बाद 70 वर्षों में प्रदेश में महज 12 मेडिकल कॉलेजों की स्थापना हो सकी. वही उनकी सरकार ने महज 5 वर्षों में ही प्रदेश के 58जिलों में मेडिकल कॉलेज दिए सभी 75 जिलों में मेडिकल कालेज बनाए जा रहे हैं।

यह भी देखें : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल औरैया का करेंगे दौरा

मुख्यमंत्री ने कहा कि जनपद औरैया में मेडिकल कॉलेज की स्थापना होने से जहां एक ओर जहाँ बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेगी वही जनपद के विकास को गति मिलेगी। आयुष्मान योजना के तहत अब तक जनपद औरैया में तमाम लोगों को लाभ मिल चुका है । मेरी सरकार बिना भेदभाव के कार्य करती है सीएम ने कहा कि दंगा करने वालों की सात पीढ़ी तक याद रखेगी। इसलिए दंगा करना छोड़ दो पर्व एवं त्योहारों पर व्यवधान करना छोड़ दो. वही उन्होंने सख्त लहजे में उन लोगों को चेतावनी दी जो गरीबों के भूमि संपत्तियों पर कब्जा करते हैं उन्होंने कहा कब्जा करना छोड़ दो वरना परिणाम भुगतने को तैयार रहें। वहीं उन्होंने प्रदेश में राजनीति के अपराधीकरण को प्रदेश के लिए खतरा बताया।

यह भी देखें : मुख्यमन्त्री के भ्रमण कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने किया रूट डायवर्जन

विपक्षी पार्टियों पर हमलावर होते हुए उन्होंने कहा किस तरह विपक्षी जेल में जाकर कुख्यात अपराधियों से मेलजोल राजनीति के अपराधीकरण को बढ़ावा दे रहा है आने वाले समय में इससे भयानक स्थिति उत्पन्न हो सकती है। उन्होंने अपने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए बताया किस प्रदेश में सिंचाई की बेहतर सुविधा जहां सरकार ने की है वहीं विशुद्ध पाइप जल योजना के तहत घर-घर पानी पहुंचाने की भी व्यवस्था की जा रही है। अब योजनाओं के लिए सिफारिश की जरूरत नहीं पड़ेगी। किसान सम्मान निधि के तहत अब तक जनपद के किसानों के खाते में 246 करोड रुपया सरकार द्वारा भेजा जा चुका है.,जबकि किसान पीएम बीमा योजना के तहत बताया एक लाख 64 हजार किसानों को इसका लाभ अभी तक मिल चुका है।

यह भी देखें : केदारनाथ में मूर्ति अनावरण के दौरान कस्वा अयाना में श्रद्धालुओं ने गाये भजन

जिन्ना को लेकर मुख्यमंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर करारा हमला करते हुए कहा कि सरदार पटेल ने देश को जोड़ने का काम किया जबकि जिन्ना ने देश को तोड़ने का काम किया है ऐसे तत्वों के मंसूबों को समझना होगा जो दोनों की तुलना करते हैं जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है ।सपा के कल्चर से प्रदेश की जनता भली भांति परिचित है। इसलिए समाजवादी पार्टी से जनता दूरी बनाये हुए है इसको लेकर सपा को बेचैनी हो रही है।इसके पूर्व कार्यक्रम स्थल पहुँचने पर प्रदेश सरकार के कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत सांसद राम शंकर कठेरिया राज्य सभा की सांसद गीता शाक्य ने मुख्य मंत्री व् साथ में आये नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना का उनका स्वागत किया।

यह भी देखें : 55 वर्षीय वृद्ध महिला की मालगाड़ी से कटकर मौत

Exit mobile version