Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया भाजपा का हर पदाधिकारी वोट बनवाने में करे सहयोग

भाजपा का हर पदाधिकारी वोट बनवाने में करे सहयोग

by
भाजपा का हर पदाधिकारी वोट बनवाने में करे सहयोग
भाजपा का हर पदाधिकारी वोट बनवाने में करे सहयोग

विधानसभा मतदाता सूची पुनःनिरीक्षण कार्य में जुटे कार्यकर्ता

औरैया । अजीतमल के मौहल्ला विधानगर में जिला उपाध्यक्ष रजनीश पाण्डेय के आवास व औरैया में नगर मंत्री अर्पित दुबे के आवास पर मतदाता सूची पुनःनिरिक्षण कार्यक्रम के तहत पहुचे इटावा सांसद रामशंकर कठेरिया का भाजपा जिला उपाध्यक्ष रजनीश पाण्डेय, जिला पंचातय सदस्य सोनू सेंगर, मंडल अध्यक्ष यशवीर सिकरवार आदि ने कार्यकर्ताओ के साथ पगड़ी पहनाकर एवं फूल मालआो से स्वागत किया। कायक्रम के तहत सांसद ने बूथ संख्या 155 की मतदाता सूची का अवलोकन किया तथा उपस्थित भाजपा कायकर्ताओ को सम्बोधित करते हुये बताया कि विधानसभा मतदाता सूचियो के पुनः निरीक्षण का कार्यक्रम दिनांक एक दिसम्बर से पन्द्रह दिसम्बर तक चलाया जा रहा है जिसमें अठारह वर्ष आयु पूरी कर चुके युवाओ के वेाट बनाने का कार्य एवं मृतक हो चुके या वाहर रह रहे लोगेा के वोट काटने का कार्य किया जा रहा है।

यह भी देखें : फर्रुखाबाद में भोजन के बदले बच्चों को मिलने वाली कन्वर्जन कास्ट ‘लापता’

उन्होने सभी कायकर्ताओ केा विधानसभा चुनाव की तैयारी के मददेनजर जुट जाना है और हर युवा का वोट बनवाना है उन्होने इस कार्य के लिये मतदाताओ का पूरा सहयोग कर घर घर जाकर के पताकर वोट बनवाने का कार्य करना है जिससे भाजपा का वोट बैंक वढ सके। उन्होने सभी पदाधिकारियो एवं कायकर्ताओ को बूथ स्तर की जिम्मेदारियो सौपते हुये उन्हे इस कार्य में सहायोग करने के लिये प्रेरित किया। कार्यक्रम में रजनीश पांडेय वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष, सोनू सेंगर जिला पंचायत सदस्य यशवीर सिंह सिकरवार मंडल अध्यक्ष, आसाराम राजपूत वरिष्ठ भाजपा नेता, रमेश गुप्ता पूर्व जिला अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ, युवा मोर्चा टीम लव तिवारी जिला मंत्री युवा मोचा, मोनू सेंगर, अतुल शुक्ला, आशीष तिवारी, गगन गुर्जर, शिवम पंडित कुश तिवारी गोपाल गुर्जर. आदि लोग मौजूद रहे ।

यह भी देखें :औरैया, इटावा ,फर्रुखाबाद के प्रतिभागियों ने साधा बेहतर निशाना

इसके पश्चात इटावा सांसद औरैया नगर में भाजपा नगर मंत्री अर्पित दुबे के आवास पर मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान कार्यक्रम में बैठक कर जरूरी निर्देश दिए व कार्यकर्ताओ को जिम्मेदारी सौपी । इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्रीराम मिश्रा , जिला उपाध्यक्ष रजनीश पाण्डेय , जिला महामंत्री भुवन प्रकाश गुप्ता , मण्डल अध्यक्ष श्यामू अवस्थी , ब्लॉक प्रमुख सौरभ भूषण जी व अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्तागण मौजूद रहे । वही अर्पित दुबे ने सांसद इटावा का स्मृतिचिह्न देकर व मालार्पण कर स्वागत किया ।

यह भी देखें :स्वतंत्रता सेनानी के आश्रितों को बनाया जाये विधान परिषद में मनोनीत सदस्य: आकाशदीप

You may also like

Leave a Comment