Tejas khabar

हनुमान जयंती पर भंडारा के साथ जगह-जगह हुए आयोजन

हनुमान जयंती पर भंडारा के साथ जगह-जगह हुए आयोजन
हनुमान जयंती पर भंडारा के साथ जगह-जगह हुए आयोजन

अखंड रामायण, सुंदरकांड व हनुमान चालीसा के बाद वितरित हुआ प्रसाद

औरैया। हनुमान जयंती के अवसर पर औरैया में शनिवार को हनुमान मंदिरों पर हवन पूजन, सुंदरकांड पाठ, हनुमान चालीसा आदि का आयोजन हुआ। इसके अलावा अस्पताल के समीप भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालु भक्तगणों ने भंडारा छका। वही मंदिरों पर प्रसाद वितरण किया गया। हनुमान जयंती के अवसर पर जय श्रीराम के नारे गूंजते रहे। हनुमान भक्तों में भारी उत्साह दिखाई दिया। जिले की विभिन्न कस्बों और ग्रामीणांचलों में श्रद्धाभाव के साथ हनुमान जयंती मनाई गई।

यह भी देखें : जयंती पर पर्यावरणविद को याद किया

हनुमान जयंती के अवसर पर स्थानीय गुमटी मोहाल स्थित संकट मोचन मंदिर पर हनुमान जी की पूजा के साथ हवन का आयोजन किया गया। जिसमें श्रद्धालु भक्तगणों ने आहुतियां दी। हवन के उपरांत प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर मंदिर के पुजारी मुन्ना लाल चतुर्वेदी, प्रकाश चंद विश्नोई, ओम प्रकाश मिश्रा, रज्जन दीक्षित, शिव चंद्र वर्मा, आनंद कुमार गुप्ता, लालजी अग्रवाल व कृष्ण चंद्र उपाध्याय के अलावा अन्य श्रद्धालु भक्तगण मौजूद रहे। इसी तरह से ही शहर के मोहल्ला महावीर गंज स्थित बड़े हनुमान मंदिर पर अखंड रामायण का पाठ तथा हनुमान चालीसा का गायन हुआ, वहीं मंदिर कमेटी के सदस्यों द्वारा हलुवा व चना आदि प्रसाद का वितरण किया गया।

यह भी देखें : चुनाव के बाद तहसील दिवस शुरू ,डीएम, एसपी ने सुनी शिकायते

इसी तरह से महावीर गंज स्थित कालीमाता हनुमान मंदिर पर सुंदरकांड का पाठ एवं हनुमान चालीसा के उपरांत मंदिर के पुजारी तथा मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा मालपुआ, लड्डू एवं बूंदी आदि प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर मंदिरों पर जय श्रीराम के नारे गूंजते रहे। 50 शैय्या अस्पताल गुरुदयाल की दुकान के समीप एक प्रतिष्ठान पर भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालु भक्तगणों ने भंडारे का प्रसाद छका।

यह भी देखें : मन्नत पूरी करने बरम देव मन्दिर जा रहा श्रद्धालुओं का ट्रैक्टर पलटा

भंडारें में नमन पोरवाल, मोहित गुप्ता, विकास सक्सेना, पूजन पोरवाल, पंकज मिश्रा व जितेंद्र गुप्ता आदि का विशेष सहयोग रहा। हनुमान जयंती के अवसर पर श्रद्धालु भक्त गणों में बड़ा उत्साह देखने को मिला। इसी तरह से शहर के अन्य हनुमान मंदिरों पर कार्यक्रम आयोजित किये गये। जनपद के कस्बा दिबियापुर, कंचौसी, सहायल , सहार, वेला, बिधूना, एरवाकटरा, अछल्दा, फफूंद, अजीतमल, बाबरपुर, मुरादगंज व अयाना आदि के अलावा ग्रामीणांचलों में भी हनुमान जयंती मनाए जाने के समाचार प्राप्त हुए हैं।

Exit mobile version