Home » विकास दुबे के गुर्गे को ढेर करने वाली टीम को इटावा के लोगों ने फूल मालाओं से लादा

विकास दुबे के गुर्गे को ढेर करने वाली टीम को इटावा के लोगों ने फूल मालाओं से लादा

by
विकास दुबे के गुर्गे को ढेर करने वाली टीम को इटावा के लोगों ने फूल मालाओं से लादा
विकास दुबे के गुर्गे को ढेर करने वाली टीम को इटावा के लोगों ने फूल मालाओं से लादा
  • गुरुवार तड़के इटावा के कचौरा रोड पर हुई मुठभेड़ में 50000 का इनामी बउआ दुबे हुआ था ढ़ेर
  • व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने पुलिस अधिकारियों व टीम का किया नागरिक अभिनंदन

इटावा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशन में एसपी सिटी डॉ राम यश सिंह व सीओ सिटी एसएन वैभव पांडे के नेतृत्व में इटावा की एसओजी टीम व सिविल लाइन पुलिस ने 50,000 के इनामी बदमाश प्रवीन दुबे उर्फ बउआ को सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत कचोरा रोड पर मुठभेड़ में मार गिराया था।

यह भी देखें… लॉकडाउन का पालन कराने के लिये औरैया पुलिस हुई सतर्क

पूरा मामला बृहस्पति तड़के लगभग 3:00 बजे का है जहां कानपुर कांड का कुख्यात अपराधी विकास का साथी प्रवीण दुबे व उसके दो से तीन अन्य साथी एक स्कॉर्पियो कार से स्विफ्ट डिजायर कार को लूटने की सूचना थाना बकेवर पुलिस को लगी जहां पुलिस ने तत्काल सर्विलेंस टीम को अवगत कराया वहीं प्रवीन दुबे उर्फ बउआ कार लूटकर इटावा की ओर भागा जहां सिविल लाइन पुलिस व एसओजी टीम ने उस को घेर कर रोकने की कोशिश की पर जैसे ही प्रवीन ने पुलिस को देखा तो वह फायरिंग करने लगा जिसकी जवाबी कार्यवाही में इटावा पुलिस व एसओजी टीम ने प्रवीण दुबे को मार गिराया।

यह भी देखें… औरैया में दो और कोरोना पाॅजीटिव मिले, कुल संख्या 121 हुई

उसी को देखते हुए थाना कोतवाली में आज उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष व कई कार्यकर्ताओं ने एसपी सिटी डॉ रमेश सिंह सीओ सिटी एसएन वैभव पांडे एसओजी प्रभारी सत्येंद्र यादव व उनकी पूरी टीम को मालाएं पहनाकर सम्मानित किया और उनका हौसला अफजाई की।

यह भी देखें… आखिर गैंगस्टर विकास दुबे मारा गया

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News