Tejas khabar

बाजारों में चहल पहल के साथ मुस्कुराया इटावा…

Etawah smiled with a stir in the markets

PHOTO BY, TEJAS KHABAR

शिवम दुबे, इटावा: लॉक डाउन के बीच 47 दिन बाद इटावा जिले के बाजार गुलजार हो उठे। इसे इटावा के लोगों ने मुस्कुराइए इटावा कि जिंदगी फिर चल दी नाम दिया है। इटावा शहर सहित सभी नगर व कस्बों में सड़कों से दाहिनी ओर की दुकानें सोमवार को खोले जाने की व्यवस्था तय की गई है। एसडीएम ने अपने अपने क्षेत्र का शेड्यूल बाजारों को खोले जाने के लिए तय किया है। बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग और नियमों का पालन तय कराने के लिए मजिस्ट्रेट व पुलिस तैनात की गई है ।बेवजह निकलने वालों व मानकों का पालन न करने वालों पर कार्यवाही भी की जाएगी।बच्चों को साथ लेकर बाजार जाने वालों को लौटा दिया जाएगा जो दुकानदार शर्तों का पालन नहीं करेंगे, उनकी दुकानें बंद करा दी जाएंगी। जिलाधिकारी जेबी सिंह ने कहा है कि 3 चेतावनी के बाद दुकान को सीज भी कर दिया जाएगा।

इटावा शहर में जहां सुबह 10:00 से शाम 6:00 बजे तक बाजार खुलेगा वहीं इकदिल और अन्य कस्बों में सुबह 11:00 से शाम 6:00 बजे तक दुकानें खुलेंगी। ताखा तहसील क्षेत्र के लिए सुबह 11:00 से शाम 5:00 बजे तक का जबकि भरथना तहसील क्षेत्र में सुबह 7:00 से दोपहर 3:00 बजे तक का समय बाजार खोले जाने के लिए रखा गया है।

एसएमजीआई की पहल मुस्कुराएगा इटावा कि जिंदगी फिर चल दी” चलाया अभियान
47 दिन बाद इटावा वापस सामान्य हो रहा है। जिलाधिकारी जेबी सिंह के नेतृत्व में एक अदृश्य युद्ध लड़ते हुए आज फिर से इटावा उसी जिंदगी को शुरू करने जा रहा है। एसएमजीआई के चेयरमैन विवेक यादव ने जिलाधिकारी को धन्यवाद देते हुये इस सुखद अहसास के साथ “मुस्कुराइए इटावा कि जिंदगी फिर चल दी” अभियान चलाया है I जिलाधिकारी जेबी सिंह ने स्वयं इस अभियान की शुरुआत की और सभी को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अन्य नियमों का पालन करते हुये फिर से जीवन जीने की सलाह दी I

Exit mobile version