Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरइटावा इटावा के लाखों के घोटाले में डाकपाल निलंबित

इटावा के लाखों के घोटाले में डाकपाल निलंबित

by Tejas Khabar
इटावा के लाखों के घोटाले में डाकपाल निलंबित

इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के सैफई इलाके में स्थित परासना उप डाकघर में लाखों रुपए के घोटाले के मामले के सामने आने के बाद डाकपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और गहन जांच शुरू कर दी गई है। मुख्य डाक अधीक्षक चंद्रशेखर बरुआ ने गुरुवार को बताया कि 2000 खाताधारको वाले इस उप डाकघर में 200 खाताधारकों की जांच की जा चुकी है। अभी 1800 की जांच के लिए 24 जून से लेकर 27 जून तक का समय निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि फरवरी माह में परासना स्थित उप डाकघर के खाताधारक शिवराज सिंह ने उनके समक्ष इस बात की शिकायत की थी कि उसके खाते में एक लाख 30 हजार रुपए डाकपाल ब्रजकिशोर सिंह ने जमा नहीं किए हैं । शिकायत पर डाक अधीक्षक ने उप मंडलीय निरीक्षक परवेज अहमद को जांच दी । जांच में मामला सहित पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से डाकपाल को निलंबित कर दिया गया।

यह भी देखें : आग लगने से पांच दुकानें जलकर हुई राख,लाखों का हुआ नुकसान

बरुआ ने बताया कि इसके बाद जांच अधिकारी ने सभी खाताधारकों को नोटिस भेज कर सत्यापन करने के लिए कहा हालांकि अभी तक 2000 खाता धारकों में से मात्र 200 खाताधारकों ने ही सत्यापन कराया है इनमें से तीन और मामले सामने आए हैं। परासना के राधेश्याम,ममता देवी और आबिदा बेगम ने भी डाकघर में लगभग 1लाख 70 हजार रुपए जमा नहीं हुए हैं। इन सभी के अनुसार उन्होंने डाक पाल को दिए थे लेकिन डाकखाने में हिसाब में यह जमा क्यों नहीं किए गए । माना जा रहा है सभी खाताधारकों का सत्यापन होने के बाद और बड़ा घोटाला सामने आ सकता है।

यह भी देखें : बाबरपुर में चोरी की बिजली से चल रहा था पेट्रोल पंप, मुकदमा दर्ज

जांच अधिकारी ने बताया कि परास्ना उप डाकघर में करीब 2000 उपभोक्ता है सभी को सत्यापन के लिए नोटिस भेजा जा चुका है। सत्यवान भीम 24 से 27 जून तक चलाई जाएगी सभी से आग्रह किया गया है वह अपना सत्यापन जरूर कर ले ताकि खातों में पारदर्शिता आ सके। जांच अधिकारी ने बताया कि अभी तक 200 खातों के सत्यापन में तीन और नए गवन के मामले सामने आए हैं डाक अधीक्षक ने सभी खाताधारकों को सत्यापन के लिए नोटिस भेजा हुआ है ऐसा माना जा रहा है कि इस उप डाकघर में बड़े पैमाने पर डाकघर खातेदारो से घोटाला किया गया है जो सत्यापन के बाद सही-सही उजागर होना संभव होगा।

You may also like

Leave a Comment