Home » मासूमो भाइयों का सहारा बनी इटावा पुलिस,आप भी जानिए क्या है पूरा मामला

मासूमो भाइयों का सहारा बनी इटावा पुलिस,आप भी जानिए क्या है पूरा मामला

by
मासूमो भाइयों का सहारा बनी इटावा पुलिस,आप भी जानिए क्या है पूरा मामला

मासूमो भाइयों का सहारा बनी इटावा पुलिस,आप भी जानिए क्या है पूरा मामला

इटावा। अपराधियों पर कहर बरपाने वाली पुलिस का मानवीय चेहरा भी समय समय पर सामने आता रहता है और इसी कड़ी में पिता की मौत और मां  की जुदाई से अनाथ हुए दो मासूम भाईयो के लिए इटावा पुलिस मददगारी की भूमिका में खड़ी हो गयी है। जिले के बसरेहर इलाके के अमृतपुर गांव निवासी सफीक मोहम्मद की छह महीने पहले मृत्यु हो गई थी। जिसके बाद उसके दोनों पुत्रों दस वर्षीय साहिल व आठ वर्षीय सोहिल की देखरेख उनकी मां रबीना बेगम कर रही थी लेकिन चार दिन पहले अचानक से रबीना दोनों बच्चों को घर पर छोड़कर कहीं चली गई।  चार दिन से परेशान दोनों मासूम बच्चे मां के इंतजार में भूख प्यास से अपने घर पर इंतजार करते रहे लेकिन उनकी मां वापस घर नहीं लौटी ।

यह भी देखें : मामूली विवाद में फायरिंग छत पर खड़े युवक की गई जान, डेढ़ वर्ष पहले ही हुई थी शादी

इस दौरान परिवार के लोगों ने दोनों बच्चों की कोई देखरेख नहीं की । इस पर दोनों बच्चे साहिल व सोहिल अपनी बुआ हसीना बेगम के साथ रोते-बिलखते हुए सुबह थाने पहुंचे। जहां वरिष्ठ उपनिरीक्षक नीरज शर्मा के सामने जब दोनों बच्चों ने रोते हुए अपनी मां को वापस घर लाने की बात कही तो वरिष्ठ उपनिरीक्षक का दिल पसीज गया। उन्होंने दोनों बच्चों की हालत को देखते हुए पहले तो दोनों बच्चों को अपने हमराहियों से खाना मंगवाकर खाना खिलाया और फिर बाद में दोनों को साथ बाजार ले जाकर उन्हें नए कपडे व जूते दिलवाए।

यह भी देखें : पंचनदा के तट पर मचेगी चंबल कटहल फेस्टिवल की धूम

वरिष्ठ उपनिरीक्षक नीरज शर्मा ने दोनों बच्चों को जल्द उनकी मां से मिलाने का भरोसा भी दिलाया। इस पर दोनों बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लौट आयी। एसएसपी जयप्रकाश सिंह बताते है कि बसरेहर पुलिस के पास दो मासूम भाई रोते बिलखते हुए पहुचे जहॉ पर ऑन डयूटी पुलिस सब इंस्पेक्टर नीरज शर्मा ने पुलिस दायित्वो का पालन करते हुए दोनो मासूम बच्चो की मदद के लिए हाथ बढाये । इस तरह के वाक्ये पुलिस बल को कही ना कही उत्साहित करते है ।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News