लूटे गए आभूषण खरीदने वाला सुनार भी गिरफ्तार
इटावा: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना सिविल लाइन पुलिस टीम द्वारा चोरी व लूट की घटना करने वाले चार अभियुक्तों को दो मोटरसाइकिलों व लूटे गये सामान सहित गिरफ्तार किया है।
थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति वाहन चेकिंग की जा रही थी ,इसी दौरान मुखविर से सूचना मिली कि आरटीओ तिराहे पर दो मोटरसाइकिलों पर चार व्यक्ति खडे़ हैं जिनके पास चोरी की मोटरसाइकिल व चोरी किए हुए आभूषण भी हैं। पुलिस टीम त्वरित कार्यवाही करते हुए आरटीओ तिराहे पर पहुंची तो पुलिस टीम को देखकर वहां खडे मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों ने भागने का प्रयास किया, जिनको पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल का प्रयोग कर घेरकर पकड़ लिया गया। एक व्यक्ति रात्रि के अंधेंरे का फायदा उठाकर भाग गया । पुलिस टीम द्वारा पकड़े गए व्यक्तियों की तलाशी ली गयी तो उनके पास से अवैध असलहा व कुछ आभूषण प्राप्त हुए ।
यह भी देखें…औरैया में 30 और पॉजिटिव मरीज मिले
भरथना से आभूषण चोरी करना स्वीकारा
पकड़े गए व्यक्तियों ने पुलिस टीम द्वारा आभूषण व मोटरसाइकिल के संबंध में पूछताछ करने पर बताया कि यह मोटरसाइकिलें चोरी की हैं। उन्होंने कस्बा भरथना से यह आभूषण चोरी किये थे जिसके संबंध में थाना भरथना पर मु0अ0सं0 528/20 धारा 379 भादवि अभियोग पंजीकृत है । कुछ आभूषण को उन्होंने कबीरगंज में सौरव सुनार की दुकान पर बेच दिया, जिसके पैसे से अभियुक्त शिवम ने चोरी की मोटर साइकिल नं0 यूपी 75 क्यू 5150 खरीद ली थी । पुलिस टीम द्वारा आभूषणों की बरामदगी के लिए कबीरगंज पहुंचकर सौरभ सुनार की दुकान पर पुछताछ की गयी तो सौरभ सुनार ने बताया गया कि कुछ आभूषणों को उसने बेच दिया एवं कुछ आभूषण उसके पास मौजूद हैं । पुलिस टीम द्वारा आभूषणों को बरामद कर सौरभ सुनार को भी गिरफ्तार कर लिया गया । उक्त गिरफ्तारी एंव बरामदगी के संबंध में थाना सिविल लाइन पर अभियोग पंजीकृत किया गया है ।
यह भी देखें…हाथरस काण्ड में नक्सलियों के भी जुड़े होने के मिल रहे सबूत
लुटेरों से हुई बरामदगी
1 देशी तंमचा 32 बोर,3 जिंदा कारतूस 32 बोर ,2 मोटरसाइकिल चोरी की ,1 जंजीर,2 टाप्स,2 पायल सफेद धातू ,1 चाकू,3 मोबाइल फोन
पकड़े गए लुटेरे
रजत उर्फ चैटी पुत्र रणधीर कपूर निवासी अड्डा जालिम मैनपुरी फाटक थाना सिविल लाइन इटावा।
प्रशान्त उर्फ गौलू पुत्र वीरेन्द्र सिंह निवासी 4/64 काशीराम कालोनी टी0बी0 अस्पताल थाना सिविल लाइन इटावा
शिवम कठेरिया पुत्र रवीन्द्र सिंह निवासी अड्डा जालिम थाना सिविल लाइन इटावा
सौरभ सिंह पुत्र स्व0 प्रमोद कुमार निवासी 60 कटरा फतेह महमूद खां थाना कोतवाली इटावा