इटावा पुलिस ने राज्यसभा सांसद गीता शाक्य के स्वागत समारोह के लिए सराहनीय कार्य
इटावा:जनपद में चोर एवं चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रंम एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा तथा क्षेत्राधिकारी भरथना के नेतृत्व में थाना बकेवर पुलिस द्वारा 02 मोबाइल चोरो को चोरी किए 05 मोबाइल सहित गिरफ्तार किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
कल दिनांक 28.11.2020 को आकाश भारद्वाज द्वारा थाना बकेवर को सूचना दी गयी कि दिनांक 06.11.2020 को राज्यसभा सांसद गीता शाक्य के प्रथम जनपद आगमन पर थाना बकेवर क्षेत्रान्तर्गत बकेबर चौराहा आया तो वहॉ अत्यधिक भीड-भाड का लाभ लेकर मोबाइल चोरो द्वारा मेरा मोबाइल वीवो वाई- 15 चुरा लिया गया जिसका ईमआई नम्बर 866045032645978 है तथा उसी दिन मेरे मित्र का भी मोबाइल वीवो वाई-53 गोल्ड चुरा लिया गया था जिसका ईएमआई नम्बर 866045032645960 है । पीडित की तहरीर के आधार पर थाना बकेवर पर मु0अ0स0 606/2020 धारा 379 भादवि अभियोग पंजीकृत कर चोरो की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी भरथना के नेतृत्व मे थाना बकेवर से पुलिस टीम का गठन किया गया । आज दिनांक 29.11.2020 को पुलिस टीम द्वारा वकेवर चौराह पर संदिग्ध व्यक्ति वाहन चैकिंग की जा रही थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी की मु0अ0स0 606/2020 के मोबाइल चोर अभियुक्त चन्द्रपुरा पुलिया के पास आम के बाग में किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में खडे मे है।
यह भी देखें…कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार पर निशाना साधा,कहा किसानों की दुश्मन है भाजपा
मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम चन्द्रपुरा की पुलिया के पास पहुची तो पुलिस टीम को 02 व्यक्ति आपस में बातचीत करते हुए दिखाई दिए , जिन्हे पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों की तलाशी ली गयी तो उनके कब्जे से विभिन्न कम्पनीयों के 05 मोबाइल बरामद किए गये जिनके संबंध में पुलिस टीम द्वारा कडाई से पूछताछ की गयी तो अभियुक्तों द्वारा बताया कि इनमें से 02 मोबाइल दिनांक 06.11.2020 को मा0 राज्यसभा सांसद की सभा में से चोरी किए हुए है तथा अन्य मोबाइलो को हमारे द्वारा भीड-भाड वाले इलाको से चोरी कर सस्ते दामों में बेच देते है । उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना बकेवर पर मु0अ0स0 606 /2020 धारा 379 भादवि में बरामदगी के आधार पर धारा 411 भादवि की बढोत्तरी की गयी ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
- गौरव गिहार पुत्र रामअवतार निवासी करहल स्टेट बैंक के सामने थाना करहल जनपद मैनपुरी ।
- गौरव जाटव पुत्र हेमराज निवासी कोठी कैस्त थाना जसवंतनगर जनपद इटावा ।
बरामदगी-
- 03 मोबाइल वीवो कम्पनी
- 01 मोबाइल ओप्पो कम्पनी
- 01 मोबाइल स्पाइस कम्पनी
पुलिस टीम – श्री अंजन कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना बकेवर. उ0नि0 श्री सुबोध सहाय, का0 सुनील कुमार, का0 विनोद कुमार