Home » इटावा सांसद ने शहीद सैनिक के घर जाकर परिजनों से मिलकर बच्चों के भविष्य के लिए दी सहायता राशि

इटावा सांसद ने शहीद सैनिक के घर जाकर परिजनों से मिलकर बच्चों के भविष्य के लिए दी सहायता राशि

by
इटावा सांसद ने शहीद सैनिक के घर जाकर परिजनों से मिलकर बच्चों के भविष्य के लिए दी सहायता राशि

मजदूर की कुंए में गिरकर हुई मौत पर परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाने का दिया आश्वासन

औरैया। औरैया जिले के अछल्दा विकास खंड के गांव घसारा निवासी रामजी तिवारी पुत्र सुरेन्द्र तिवारी भारतीय सेना में 19 जनवरी को ड्यूटी के दौरान बॉयलर फटने से शहीद हो गए थे l गुरुवार को इटावा सांसद प्रोफेसर डॉ. रामशंकर कठेरिया ने उनके गांव जाकर शोक जताया और परिजनों से मुलाकात करते हुए शहीद के बच्चों के भविष्य की बेहतर शिक्षा के लिए शहीद की पत्नी पूजा तिवारी को 1 लाख रुपए की आर्थिक मदद निजी तौर पर प्रदान की।

यह भी देखें : डीएम ने स्वास्थ्य केंद्रों का किया औचक निरीक्षण

परिजनों ने सरकार से 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिलाने के लिए भी सांसद से मांग की जिस पर सांसद ने आश्वासन दिया कि कार्यवाही चल रही है। वहीं गत 10 फरवरी को गांव घसारा में ही कुंए में गिरकर मजदूर रविन्द्र कुमार पुत्र जवाहर लाल प्रजापति की मौत हो गई थी। दिवंगत मजदूर के परिजनों ने सांसद से आर्थिक सहायता दिलाने की मांग रखी तो सांसद ने मौजूद उपजिलाधिकारी बिधूना लवगीत कौर से मृतक के लिए सहायता राशि के बारे में जानकारी ली।

यह भी देखें : औरैया में 3 साल की बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी को फांसी की सजा, पांच लाख का जुर्माना

इस पर उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता का प्रावधान है, जिसे शीघ्र की परिजनों को दिलाया जाएगा। इस दौरान सीडीओ अनिल कुमार सिंह,क्षेत्रधिकारी महेन्द्र प्रताप सिंह,थाना प्रभारी सत्य प्रकाश,ब्लॉक प्रमुख शरद राणा,महेश चन्द्र कौशल व अन्य लोग मौजूद रहे l

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News