Home » रोडवेज बस अड्डा का इटावा सांसद ने किया निरीक्षण,दिए सख्त निर्देश

रोडवेज बस अड्डा का इटावा सांसद ने किया निरीक्षण,दिए सख्त निर्देश

by
रोडवेज बस अड्डा का इटावा सांसद ने किया निरीक्षण,दिए सख्त निर्देश
  • ट्रेनों के ठहराव के लिए चेयरमैन ने इटावा सांसद को दिया ज्ञापन
  • जुलाई में होने के संकेत,राज्य के कई जिलों के साथ अन्य राज्यों को चलेंगी रोडवेज बसें

दिबियापुर (औरैया )। गुरुवार को औचक निरीक्षण करने पहुंचे इटावा लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉक्टर रामशंकर कठेरिया ने परिवहन विभाग के एआरएम एवं अन्य अधिकारियों से रोडवेज बस अड्डा के निर्माण कार्य में हो रहे व्यवधान की जानकारी ली और कहा कि सावन मास के चतुर्थ सप्ताह तक जुलाई के अंदर रोडवेज बस अड्डा का संचालन एवं शुभारंभ हर कीमत पर होना चाहिए उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता अभिषेक यादव, वन विभाग के डीएफओ सहित अन्य अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि 2 सप्ताह के अंदर रोडवेज बस अड्डा को जाने वाली रोड का निर्माण हो जाना चाहिए एवं मुख्यमंत्री जी की पर्यावरण योजना के अंतर्गत सड़क के किनारे फलदार एवं फूलदार वृक्षों को लगाने की जिम्मेदारी वन विभाग को सौंपी।

यह भी देखें : महिलाओं के हित में प्रशासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई

इटावा सांसद को दिए गए ज्ञापन में चेयरमैन राघव मिश्रा ने मांग की कि फफूंद रेलवे स्टेशन से चलने वाली पूर्व की गाड़ियां यथावत चलें एवं श्रम शक्ति व जनशताब्दी एक्सप्रेस का शीघ्र ठहराव स्टेशन पर करवाया जाए जिससे आम जनमानस के साथ जनपद औरैया के लोगों को राहत मिल सके एवं दिबियापुर बस स्टैंड से दिबियापुर से बिधूना, फफूंद, रामगढ़ होते हुए छिबरामऊ, लखनऊ कानपुर, सहारनपुर, दिल्ली ,चित्रकूट उत्तराखंड आदि जगह के 10 बसों का संचालन इसी माह में चालू करवाने की मांग की जिस पर सांसद ने बसे चलाने एवम आवश्यकता पड़ने पर अन्य बसें निर्धारित की जाएंगी।

यह भी देखें : इटावा सांसद ने अधिकारियो के साथ जनचौपाल के माध्यम से जनता की जनसमस्याओं को सुना, निराकरण के दिए निर्देश

इस मौके पर सांसद रामशंकर कठेरिया ने कहा कि जनता जनार्दन की सेवा के लिए योगी मुख्यमंत्री आदित्यनाथ बैठे हैं जिन के सानिध्य में प्रदेश का विकास भरपूर हो रहा है और जनपद औरैया से उनको विशेष लगाव होने के कारण यहां पर कई उपयोगी एवं अन्य योजनाएं आ रही हैं जिससे क्षेत्र का विकास के साथ-साथ रोजगार परक व्यवस्था भी होगी। इस मौके पर चेयरमैन राघव मिश्रा ,पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता उर्फ चुन्नू गुप्ता,जिला महामंत्री कौशल राजपूत,अवधेश शुक्ला, पुष्पेंद्र कठेरिया सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एवं नगर के लोग मौजूद रहे।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News