Home » मृतक छात्र के घर जाकर इटावा सांसद ने आवास का प्रमाण पत्र सौंपा

मृतक छात्र के घर जाकर इटावा सांसद ने आवास का प्रमाण पत्र सौंपा

by
मृतक छात्र के घर जाकर इटावा सांसद ने आवास का प्रमाण पत्र सौंपा

मृतक छात्र के घर जाकर इटावा सांसद ने आवास का प्रमाण पत्र सौंपा

  • पीड़ित परिवार को ढाई बीघा जमीन पटटा के कागज सौपें
  • सांसद ने दिया आश्वासन कोई निर्दोष नहीं जायेगा जेल

अछल्दा मृतक छात्र निखित की मौत के बाद इटावा लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रो डाक्टर राम शंकर कठेरिया पीड़ित परिवार से मिलने उसके आवास वैशोली पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने मृतक के पिता राजू दोहरे को जमीन के पटटा के कागजात एवं आवास के लिये धनराशि का प्रमाण पत्र जिलाधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारियो की उपस्थिति में सौपा। सांसद ने मृतक के पिता को आश्वासन देते हुये कहा कि कोई भी निर्दोष जेल नहीं जायेगा l क्षेत्रीय सांसद रामशंकर कठेरिया ने गुरुवार को दोपहर में गांव वेसोली पहुंचकर मृतक छात्र निखिल के पिता राजू दोहरे से मुलाकात कर पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुये उनके बीमार पड़ी पत्नी रेखा देवी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने के उपरांत मौके पर मौजूद डॉक्टरों की टीम से परिवार के सदस्यों का समुचित इलाज उपलब्ध करवाने के लिये कहा तथा उन्होंने मृतक छात्र के पिता राजू दोहरे से बात की इस दौरान मृतक के पिता ने सांसद जी से मांग की कि आगजनी की घटना में पुलिस ने परिवार सहित गांव के तथा रिश्तेदारों के नाम फर्जी मुकदमा दर्ज किये हैं

यह भी देखें: 30 लाख कीमत के दो सौ से अधिक मोबाइल बरामद

उन्हें वापिस लेने की मांग की इस बात पर सांसद ने आश्वासन दिया कि घटना मे शामिल किसी भी दोषी को छोड़ा नहीं जायेगा तथा कोई भी निर्दोष जेल नहीं भेजा जायेगा उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा जांच की जा रही है बहुत जल्द जांच पूरी हो जायेगी कोई भी निर्दोष जेल नहीं भेजा जायेगा,वही सांसद ने बताया की आरोपी शिक्षक गिरफ्तार हो चुका है तथा वह जेल भेजा जा रहा है इसके बाद उन्होंने जिलाधिकारी से पीड़ित परिवार से सरकार द्वारा अब तक सहायता के बारे में जानकारी ली तो बताया गया कि 3 लाख रुपये का चेक दिया जा चुका है उसके बाद सांसद द्वारा आवास के लिये 1 लाख 20 हजार रुपये की धनराशि जारी की गयी जो कि सीधे पीड़ित परिवार के खाते में जायेगी इसका प्रमाण पत्र उन्होंने मृतक के पिता को सौपा तथा ढाई बीघा पटटा के जमीन के कागजात भी मृतक के पिता को सौंपे। उसके बाद उन्होंने अन्य सरकारी सहायता के लिये मृतक के पिता को दिलाने का आश्वासन दिया। उधर छात्र के पिता ने सांसद जी से हल्का इंचार्ज के खिलाफ कार्यवाही की मांग की सांसद ने डीएम को तुरन्त हल्का इंचार्ज को तहसील से बाहर को रास्ता दिखाने का आदेश किया।

यह भी देखें: मृत छात्र के माता-पिता की अफसरों से गुहार, परिजनों फर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाएं

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News