Home » इटावा सांसद ने किसान बिल को किसानों के लिये बताया लाभदायक

इटावा सांसद ने किसान बिल को किसानों के लिये बताया लाभदायक

by
इटावा सांसद ने किसान बिल को किसानों के लिये बताया लाभदायक
इटावा सांसद ने किसान बिल को किसानों के लिये बताया लाभदायक

आरैया। बुधवार को सांसद रामशंकर कठेरिया ने सदर ब्लाक प्रमुख सौरभ भूषण के आवास पर एक वार्ता का आयोजन किया। जिसमें उन्होंने किसान बिल के संबंध में जागरूक किए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि किसान बिल उनके हितों के लिए है, विरोधी साजिश के तहत वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं। वहीं भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा ने बुधवार को पार्टी कार्यालय पर किसान बिल के संबंध में प्रेसवार्ता का आयोजन किया।

यह भी देखें : भाजपाइयों ने कृषि यंत्रों का पूजन व किसानों को सम्मानित कर कांग्रेस के आंदोलन का दिया जवाब

वार्ता के दौरान सांसद डॉ रामशंकर कठेरिया ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा किसानों की सुविधाओं व आय को दोगुना करने के लिए लिए इस बिल को लागू किया है। इस बिल से किसानों को काफी राहत मिलेगी तथा बिचैलियो पूरी तरह से समाप्त हो जाएंगे। कहा कि विरोधी दल किसानों को भड़काने के लिए एक नया प्रोपेगेण्डा रच रहे हैं। उन्होंने कहा कि नए किसान बिल में कृषक अपनी उपज को देश के किसी भी हिस्से में अपनी सुविधानुसार बेच सकता है। मण्डी के बाहर नाज बेचने पर उससे कोई शुल्क नहीं वसूला जाएगा। किसान को आनलाइन व आफलाइन मार्केटिंग सुविधा उपलब्ध कराई गई है। जिससे किसानों को उपज की बेहतर कीमत मिलेगी। वहीं पार्टी कार्यालय पर प्रदेश कार्य समिति के सदस्य एवं कानपुर बुंदेलखण्ड क्षेत्र के प्रभारी डाॅ0 नरेन्द्र त्रिपाठी कहा कि विरोधी दल मण्डियों को समाप्त किए जाने की बात कह रहे हैं जो पूरी तरह से गलत व निराधार है।

यह भी देखें : किसान ने फसल अवशेष जलाए फसल तो लेखपाल, सचिव, चौकी इंचार्ज, सिपाही होंगे सस्पेंड

अब किसान सीधे फैक्ट्री में अपना माल बेच सकता है। इस बिल में एक सुविधा यह भी दी गई है कि किसान अनुबंध के आधार पर अपनी फसल को बेच सकता है। वहीं अनुबंध में दूसरी शर्त के अनुसार यह सुविधा दी गई है कि जितने का अनुबंध हुआ है यदि उससे अधिक फसल की पैदावार होती है तो उसका लाभ भी किसान को दिया जाएगा। बताया कि केन्द्र व प्रदेश सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने के लिए घोषण की थी जो अब पूरी होने जा रही है। वार्ता के दौरान मुख्य रुप से जिलाध्यक्ष श्रीराम मिश्रा, ब्लाक प्रमुख सौरभ भूषण शर्मा, आरती नदंन तिवारी, जिला मीडिया प्रभारी दिलीप मिश्रा, डाॅ0 विनोद दुबे, पुष्पा शर्मा, अतुल दीक्षित, रानी सेंगर, क्षेत्रीय मंत्री किसान मोर्चा आशीष चतुर्वेदी व नगर अध्यक्ष किसान मोर्चा अनुराग मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।

यह भी देखें : मैनपुरी के लाल शहीद सैनिक के अंतिम दर्शन को उमड़ा जन सैलाब

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News