Tejas khabar

इटावा सांसद ने प्रधानों को न्याय दिलाने का दिया भरोसा

इटावा सांसद ने प्रधानों को न्याय दिलाने का दिया भरोसा

इटावा सांसद ने प्रधानों को न्याय दिलाने का दिया भरोसा

औरैया। दिबियापुर के एक गेस्ट हाउस में इटावा सांसद डॉ राम शंकर के ने प्रधानों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और अधिकारियों के साथ वार्ता कर उनके निराकरण करने का भरोसा दिया। उन्होंने प्रधानों से भी अपील की कि वह भी जनता की सेवा करें और सेवा करते समय ये मत देखें कि इसने मुझे वोट दिया या नहीं। प्रधान चुनने के बाद पूरे गांव का वह प्रधान हो जाता है। मैं भी पूरे लोकसभा क्षेत्र का सभी का सांसद हूं औऱ मेरे पास जो आता है ,मैं सभी का कार्य करता हूँ । सांसद ने भाग्यनगर ब्लाक की ग्राम पंचायत लखनापुर के प्रधान प्रतिनिधि सतीश राजपूत के खिलाफ पुलिस द्वारा संगीन धाराओं में लिखा गया मुकदमा अधिकारियो से वार्ता कर वापस कराने का भरोसा दिया।

यह भी देखें: टीकाकरण की अहमियत समझने लगे जनपदवासी – डा आर के सिंह

उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के लिए चलाई जा रही योजनाओं का उल्लेख कर प्रधानों से कहा कि ग्रामीणों को इन योजनाओं का लाभ दिलवाने का कार्य करें।। 2025 तक हर गांव में पक्के मकान का निर्माण का संकल्प प्रधानमंत्री ने लिया है। देश के प्रधानमंत्री को ग्रामीणों की चिंता है और वह इसके लिए कार्य भी कर रहे हैं,जिससे गांव की जनता को लाभ मिले। इटावा सांसद ने कहा अक्तूबर या नवंबर में एक तारीख तय कर लें, उसमें अधिकारियों के साथ पूरे जिले के प्रधानों को बैठाकर जो भी समस्या होगी उसका निस्तारण कराने का कार्य करूंगा । इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीराम मिश्रा ने अधिकारियों से वार्ता कर प्रधानों को उचित सम्मान दिलाने की बात कही ।

यह भी देखें: उद्यमियों को दी जाने वाली सुविधाओं में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए- जिलाधिकारी

उधर प्रधानों ने भी पुलिस से त्रस्त होने , अधिकारियों द्वारा बात न सुने जाने ,महिला प्रधान का सम्मान नहीं होने ,गांवो में कई सालों से जमे सचिवों को हटाने की समस्या,राजस्व विभाग की समस्याओं से जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया। इस अवसर पर अछल्दा ब्लाक प्रमुख शरद राणा,अजीतमल ब्लाक प्रमुख रजनीश पांडेय,जिला महामंत्री कौशल राजपूत,धीरेंद्र गौर, गिरीश तिवारी,ललिता दिवाकर,,पूर्व एसडीएम राम सजीवन, समाजसेवी राघव मिश्रा, इटावा से आए भाजपा नेता विमल भदौरिया ,पंकज दीक्षित, ,प्रधान वा भाजपा जिला मंत्री इंद्रपाल सिंह आदि का प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष चंद्रभान सिंह उर्फ भाऊ, ,मोहित सिंह ,राजू यादव,सतीश राजपूत,प्रवीन राजपूत,,संत कुमार नायक आदि प्रधानो ने मालार्पण कर स्वागत किया । संचालन अमरीश पांडेय ने किया। इससे पूर्व इटावा सांसद ने भाजपा नेता गिरीश तिवारी के पिता के निधन पर व पूर्व प्रधानाचार्य एस पी गुप्ता की धर्म पत्नी के निधन पर उनके आवास जाकर शोक संवेदना व्यक्त कर दुखी परिवार को ढांढस बंधाया।

Exit mobile version