- इटावा सांसद ने व्यापारियों की समस्याओं को सुनते हुये अधिकारियो को कमेटी गठित कर दिए निस्तारण के आदेश
- सैकड़ों व्यापारियों ने नगर पालिका परिषद की दुकानों के किरायेदारों की समस्याओं से सम्वन्धित ज्ञापन सौंपा
औरैया । इटावा लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रो डा राम शंकर कठेरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ने शुक्रवार को औरैया सदर तहसील पहुँचकर व्यापारियों की शिकायतें सुनकर उनके निस्तारण के लिए अधिकारियो को निर्देश दिए। इस दौरान उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल (युवा इकाई औरैया) के पदाधिकारी दीपक पुरवार ने सैकड़ों व्यापारियों के साथ पहुँचकर नगर पालिका परिषद की दुकानों के किरायेदारों की समस्याओं से सम्वन्धित ज्ञापन सांसद राम शंकर कठेरिया को सौपा। ज्ञापन देते हुए व्यापारियों ने सांसद इटावा को बताया कि वह पुराने किरायेदार है,हमलोगों पर पालिका परिषद नये नियम बोर्ड बैठक में पास कर अतिरिक्त शर्ते हम व्यापारियों पर लगाने का कुचक्र तैयार कर रही है |
यह भी देखें : फर्रुखाबाद में बाग में मिला युवक का शव
जिसका समाधान कराया जाये और हम व्यापारियों के साथ किये जा रहे उत्पीड़न को रोका जाये। इस पर सांसद इटावा ने व्यापारियों की समस्याओं को सुनते हुये समाधान निकालने के लिए कमेटी गठित करने के आदेश दिए। वही व्यापारियों ने सांसद इटावा राम शंकर कठेरिया को उनकी समस्याओं के निदान कराये जाने को लेकर तत्काल कमेटी बनाये जाने के निर्देश देने पर की खुशी जाहिर कर सांसद का व्यापारियों ने किया धन्यवाद ज्ञापित किया। दो दिन पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ने नगर भ्रमण कर व्यापारियों से मिलकर उनकी समस्याएं जानी थी। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी एम पी सिंह, सदर उपजिलाधिकारी अखिलेश कुमार सिंह के अलावा भाजपा जिला महामंत्री कौशल राजपूत,अजीतमल ब्लाक प्रमुख रजनीश पांडेय,भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष राहुल गुप्ता के अलावा उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष बबलू बाजपेई, मनोज गुप्ता सहित सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहे।