Home » इटावा लायन सफारी ने शेरनी नीरजा ने 04 शावकों को दिया जन्म

इटावा लायन सफारी ने शेरनी नीरजा ने 04 शावकों को दिया जन्म

by
इटावा लायन सफारी ने शेरनी नीरजा ने 04 शावकों को दिया जन्म

इटावा। दुनिया भर में एशियाई शेरो के सबसे बड़े आशियाने के तौर पर लोकप्रिय उत्तर प्रदेश की इटावा लायन सफारी पार्क में शेरनी नीरजा ने 04 शावकों को जन्म दिया है। सफारी में जन्मी शेरनी नीरजा ने पहली बार प्रजनन किया है। इटावा सफारी पार्क के निदेशक डॉ.अनिल पटेल ने 4 शावको के जन्म की पुष्टि करते हुए आज यहां बताया कि शेरनी नीरजा ने बीती रात 9 बजकर 50 बजे पहले शावक को जन्म दिया जबकि 10 बजकर 50 मिनट पर दूसरे शावक को जन्म दिया फिर कुछ घंटे के इंतजार की बात सुबह 3 बजे शेरनी नीरजा ने तीसरे शावक को जन्म दिया। आज दोपहर 12 बजे चौथे शावक ने जन्म दिया है।

यह भी देखें : हीट स्ट्रोक से बचने के लिये नींबू-नमक का घोल साथ लेकर निकलें

चार शावकों के जन्म से सफारी में खुशी का माहौल है। शेरनी नीरजा गर्भवती थी और डॉक्टर के हिसाब से 29 या 30 मई को उसे शावकों को जन्म देना था नीरजा ने 31 मई और 1 जून की रात में तीन शावकों को जन्म दिया है। इनमें से एक शावक को नीरजा दूध भी पिलाने लगी है लेकिन दो शावको को शेरनी ने दूध नहीं पिलाया है। पिछले दिनों जिस तरह रूपा के 4 नवजात शावकों की मौत हो गई थी उसके बाद तीन शावकों के जन्म से सफारी में खुशी का माहौल है। खास बात यह की शेरनी नीरज का जन्म भी इटावा सफारी पार्क में ही हुआ था।

यह भी देखें : इटावा में पुलिस भर्ती के नाम पर वसूली करने वाले दंपत्ति समेत पांच को सजा

सफारी के डायरेक्टर ने बताया कि डॉ.आर.के. सिंह डॉ.रॉबिन यादव सहित डॉक्टरों की टीम शेरनी और उनके शावकों की देखरेख कर रही है। इटावा सफारी पार्क में जन्मी नीरजा नाम की शेरनी की मीटिंग कान्हा नामक शेर से कराई गई है। परिणामस्वरूप गर्भवती हुई शेरनी नीरजा ने एक साथ तीन शावको को जन्म दिया है। उन्होंने बताया कि शेरों का कुनबा बढ़ाने से पहले ही सफारी प्रबंधन ने पूरी सतर्कता बढ़ाते हुए इटावा सफारी पार्क में विशेषज्ञ डॉक्टर को भेजा गया है।

यह भी देखें : रुक्मणी विवाह सुनने से अच्छे वर की होती है प्राप्ति-यशी किशोरी

डॉ़ सिंह के लिए सफारी आने का यह कोई पहला मौका नहीं है । इससे पहले भी डॉक्टर आर.के.सिंह कई दफा सफारी में अपनी सेवाएं विशेषज्ञ डॉक्टर के रूप में दे चुके हैं। पिछले साल गंभीर आपदा के दौरान भी डॉक्टर आर.के. सिंह ने सफारी के शेरों का गहनता के साथ इलाज किया है। डॉ. सिंह सफारी के शेरों और अन्य व्यवस्थाओं से काफी परिचित है, संभवत इसीलिए उन्हें इटावा सफारी पार्क में शावको के जन्म से पहले भेजा गया है ताकि शेरनी की पूरी देखभाल हो सके और सबको के जन्म के बाद उनकी देखभाल की जा सके।

डॉ.सिंह को दो महीने के लिए इटावा सफारी पार्क में विशेषज्ञ डॉक्टर के रूप में भेजा गया है इसके लिए सफारी प्रबंधन ने अनुरोध किया था जिसे स्वीकार कर लिया गया है। सफारी प्रबंधन ने विशेष डॉक्टर का इंतजाम इसलिए किया है कि पिछले साल एक एक बाद एक करके जन्मे 7 शावको में से 6 की मौत तकनीकी खामियों के चलते हो गई।इसके बाद इटावा सफारी पार्क की निदेशक दीक्षा भंडारी को पद मुक्त शुरआती दौर में सफारी के उपनिदेशक रहे डॉ पटेल को निदेशक के रूप में तैनात कर दिया है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News