Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरइटावा इटावा-फर्रुखाबाद स्थानीय प्रधिकरण एमएलसी निकाय चुनाव हेतु जिला कार्यालय पर आयोजित बैठक सम्पन्न

इटावा-फर्रुखाबाद स्थानीय प्रधिकरण एमएलसी निकाय चुनाव हेतु जिला कार्यालय पर आयोजित बैठक सम्पन्न

by
इटावा-फर्रुखाबाद स्थानीय प्रधिकरण एमएलसी निकाय चुनाव हेतु जिला कार्यालय पर आयोजित  बैठक सम्पन्न
इटावा-फर्रुखाबाद स्थानीय प्रधिकरण एमएलसी निकाय चुनाव हेतु जिला कार्यालय पर आयोजित बैठक सम्पन्न

इटावा | उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद अब विधान परिषद के लिए सियासी घमासान होने जा रहा है । उत्तर प्रदेश की 36 विधान परिषद (एमएलसी) सीटों के लिए अधिसूचना जारी हो चुकी है जबकि मतदान 9 अप्रैल को होना है और नतीजे 12 अप्रैल को आएंगे । इसी की तैयारियों के मद्देनजर आज *भारतीय जनता पार्टी इटावा जनपद कार्यालय पर जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत की अध्यक्षता में संगठनात्मक बैठक सम्पन्न हुई ।बैठक में प्रस्तावना रखते हुए विधान परिषद *चुनाव के जिला संयोजक गोपाल मोहन ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में विधान परिषद निकाय चुनाव के जनपद में 1219 वोट है जिनको डलवाने के लिए प्रशासन के द्वारा 9 मतदाता केंद्र बनवाए गए है ।

यह भी देखें : इटावा सफारी में पर्यटकों की आवक बढ़ाने में मदद करेगा ताजमहल

तैयारी बैठक को कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र से *क्षेत्रीय उपाध्यक्ष शिवमहेश दुबे, सदर से विधायक श्रीमती सरिता भदौरिया, पूर्व सांसद/विधायक रघुराज शाक्य, प्रत्याशी प्रांशु दत्त द्विवेदी व जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत ने संबोधित किया । अपने सम्बोधन में सदर विधायक सरिता भदौरिया ने कहा 36 सीटों पर होने वाले चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के 9 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके शेष बची सीटों को जीतने के लिए प्रदेश नेतृत्व पूरी जी जान से जुटा है । जनपद इटावा में निर्वाचित तथा नामित 127 सभासद है तथा टोटल मतदाता 1219 है जिन्हें 9 मतदान केंद्रों पर मतदान करना है । चुनाव क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 30 ब्लॉक प्रमुखों में से 19 ब्लॉक प्रमुख भारतीय जनता पार्टी से है, चुनाव के अंतर्गत आने वाले तीनों लोकसभा से भाजपा के सांसद है ।

क्षेत्रीय उपाध्यक्ष शिवमहेश दुबे ने अपने सम्बोधन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने इटावा-फर्रुखाबाद स्थानीय प्राधिकरण से इस बार पूर्व ऊर्जा मंत्री स्वर्गीय ब्रह्मदत्त द्विवेदी के भतीजे, भाजपा विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी के चचेरे भाई व युवाओं के नेता व युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी को बनाया गया जिन्हें जनपद इटावा से जिताने की जिम्मेदारी हम सबकी है । विधानसभा परिषद चुनाव में मतदाता के रूप ने बीडीसी, जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य, निर्वाचित एवं नामित सभासद, ब्लाक प्रमुख, विधायक व सांसद सहित समस्त जनप्रतिनिधि वोट डालेंगे ।

यह भी देखें : सामाजिक कार्यकर्ता, अभिनेता निर्माता, कवि, हुए सम्मानित

अपने सम्बोधन में इटावा-फर्रुखाबाद स्थानीय प्राधिकरण सीट से प्रत्याशी व युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी ने कहा कि ये चुनाव इटावा, फर्रुखाबाद, कन्नौज व औरैया के मतदाताओं द्वारा मतदान करना है मैं भारतीय जनता पार्टी के चारों जिला इकाइयों से निवेदन करने आया हूँ कि आप सभी अपने अपने क्षेत्रों में जनप्रतिनिधियों से जनसंपर्क में अभी से जुट जाए। अपने समापन उद्बोधन में जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत ने बताया कि इटावा-फर्रुखाबाद स्थानीय प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले 19 विधानसभा क्षेत्रों में से 9 विधानसभा पर भाजपा के प्रत्याशी है। जिलाध्यक्ष ने बैठक में आए समस्त कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रत्याशी को आश्वस्त किया कि जनपद इटावा से आपकी जीत सुनिश्चित है । बैठक का कुशल संचालन जिला महामंत्री शिवाकांत चौधरी ने किया ।

यह भी देखें : इटावा में पेड़ पर लटका मिला युवक का शव

आयोजित संगठनात्मक बैठक में जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत, संगठन प्रभारी सत्यपाल सिंह, सदर विधायक सरिता भदौरिया, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष शिवमहेश दुबे, पूर्व विधायक सावित्री कठेरिया, पूर्व सांसद/विधायक रघुराज शाक्य, निवर्तमान जिलाध्यक्ष अजय प्रताप धाकरे, पूर्व जिलाध्यक्ष व विधानपरिषद चुनाव के जिला संयोजक गोपाल मोहन शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ रमाकांत शर्मा, रामकुमार चौधरी, ब्लॉक प्रमुख गणेश राजपूत, इकदिल चेयरमैन सौरभ दीक्षित, बकेवर चेयरमैन विनोद दोहरे, जिला महामंत्री अन्नू गुप्ता, प्रशांत राव चौबे सहित जिला पदाधिकारी, समस्त ब्लॉकों के लिए बनाए गए संयोजक, मण्डल अध्यक्ष, मोर्चाओं के अध्यक्ष सहित भारतीय जनता पार्टी के निर्वाचित व नामित सभासद मौजूद रहे

You may also like

Leave a Comment