Home » जिला क्रिकेट एससिएशन ने घोषित की इटावा, औरैया की अंडर 19 और अंडर 23 वर्ग के ट्रायल की तारीख

जिला क्रिकेट एससिएशन ने घोषित की इटावा, औरैया की अंडर 19 और अंडर 23 वर्ग के ट्रायल की तारीख

by
जिला क्रिकेट एससिएशन ने घोषित की इटावा, औरैया की अंडर 19 और अंडर 23 वर्ग के ट्रायल की तारीख
जिला क्रिकेट एससिएशन ने घोषित की इटावा, औरैया की अंडर 19 और अंडर 23 वर्ग के ट्रायल की तारीख

इटावा | कोविड- 19नियमो के अनुसार खिलाड़ियों की क्षमता को ध्यान में रखते हुए जिला क्रिकेट एसोसिएशन जालौन ज़ोन ने इटावा- औरैया जिले के खिलाड़ियों के ट्रायल की तिथि घोषित कर दी है जिसमें 09 अगस्त 2021को अन्डर 23 का ट्रायल भारती विद्यालय दिबियापुर रोड औरैया में किया जायेगा तथा दिनांक 10 अगस्त को अन्डर 19 का ट्रायल महात्मा ज़्योतिवा फुले स्पोर्ट्स स्टेडियम इटावा में किया जायेगा |

यह भी देखें : जल संसाधन मंत्री ने किया बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन एपेक्स कमैटी के सदस्य श्याम बाबू ने बताया कि उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की संस्तूति के बाद ही जिलों में कोविड-19 नियमों के अनुसार ट्रायल की तिथि घोषित की गई है जिसमें जालौन ज़ोन के इटावा व औरैया के जिन खिलाड़ियों ने आवेदन किया था |

यह भी देखें : साइलेंसरों को मॉडिफाइड करा ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले फंसे

वे सभी खिलाड़ी 09 अगस्त को औरैया तथा 10 अगस्त को इटावा में अपने ओरिजनल प्रमाण पत्र (आधार कार्ड व जन्म प्रमाण पत्र) साथ में लेकर सुवह 7बजे कोविड नियमो को ध्यान में रखते हुए मास्क के साथ उपस्थित हो। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव विकास कुमार ने बताया कि बिजेंद्र सिंह (पूर्व रणजी खिलाड़ी उत्तर प्रदेश) मुख्य चयनकर्ता होंगे।
जो खिलाड़ी किसी कारणवश उक्त तिथियों में ट्रायल में शामिल नही हो पाते वो दिनांक 11 अगस्त को उरई में अपना ट्रायल दे सकते हैं।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News