Home » बॉबी देओल के साथ आश्रम 2 में ईशा गुप्ता

बॉबी देओल के साथ आश्रम 2 में ईशा गुप्ता

by
बॉबी देओल के साथ आश्रम 2 में ईशा गुप्ता
बॉबी देओल के साथ आश्रम 2 में ईशा गुप्ता

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा गुप्ता फिल्म आश्रम 2 में बॉबी देओल के साथ काम करती नअर आ सकती हैं। प्रकाश झा की क्राइम-ड्रामा सीरीज आश्रम में बॉबी देओल ने मुख्य भूमिका निभाई थी। चर्चा है कि आश्रम 2 में ईशा गुप्ता की एंट्री हो गई है।
कहा जा रहा है कि ईशा गुप्ता आश्रम 2 में बॉबी देओल के प्रचारक की भूमिका निभाएगी, जो समाज के निचले तबके के मसीहा के रूप में उनकी छवि बनाने में उनकी मदद करेगी।

यह भी देखें : अक्षय सर की वजह से बेलबॉटम में काम किया : वाणी कपूर

बताया जा रहा है कि फिल्म आश्रम 2 की शूटिंग 10 सितंबर को जयपुर में शुरू होने वाली है, जिसके बाद टीम भोपाल के लिए रवाना होगी, जहां नवंबर के पहले सप्ताह तक शूटिंग की जाने की उम्मीद है।

चंडीगढ़ करे आशिकी के लिए आयुष्‍मान ने बढ़ाया 10 किलो वजन

खबर है कि अभिनेता आयुष्मान खुराना ने अपनी आने वाली फिल्म चंडीगढ़ करे आशिकी के लिए 10 किलोग्राम वजन बढ़ाया है।
आयुष्‍मान खुराना इन दिनों अपनी फिल्म ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। बताया जा रहा है कि आयुष्‍मान इस फिल्म में वेटलिफ्टर के किरदार में नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि आयुष्‍मान ने इस फिल्म के लिए काफी मसल गेन किया है। उन्‍होंने इस फिल्म के लिए करीब 10 किलोग्राम वजन बढ़ाया है। साथ ही उन्‍होंने सिक्‍स पैक एब्‍स भी बनाए हैं।

यह भी देखें : सलमान-कैटरीना ने धमाकेदार एक्शन सीन के साथ शुरू की फिल्म की शूटिंग

बताया जा रहा है कि फिल्‍म में आयुष्‍मान का किरदार फ्री स्‍टाइल वेट लिफ्ट‍िंग और फ्री स्‍टाइल रेसलिंग से जुड़ा हुआ है। इसके लिए आयुष्‍मान ने दोनों की बारीकियां सीखीं। फिल्‍म में दोनों गेम ऑथेंटिक लगे, इसके लिए रेसलिंग और वेटलिफ्ट‍िंग के नेशनल लेवल के प्‍लेयर्स को कास्‍ट किया गया है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News