Site icon Tejas khabar

प्रकाश व्यवस्था सही नही होने पर ईओ ने नगर पंचायत कर्मचारियों को लगाई फटकार

प्रकाश व्यवस्था सही नही होने पर ईओ ने नगर पंचायत कर्मचारियों को लगाई फटकार

प्रकाश व्यवस्था सही नही होने पर ईओ ने नगर पंचायत कर्मचारियों को लगाई फटकार

औरैया। रात्रि में फफूंद नगर में होने वाली प्रकाश व्यवस्था व सफाई के वारे में नगर की सड़कों पर जाकर मोहल्ला वालो व व्यापारियों से बात की। तथा समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण के लिए भरोसा दिया। ईओ विनय शुक्ला ने बीती रात्रि भृमण पर निकले सबसे पहले वह पैदल दिबियापुर रोड पर गये जहां पर रोड के किनारे लगी स्ट्रीट लाइटो को बन्द देख कर्मचारियों को मौके पर बुलाकर फटकार लगाई तथा लाइटो को चालू करवाया।

यह भी देखें : पुलिस अधीक्षक ने परेड की सलामी के बाद किया निरीक्षण

जिसके वाद में चमनगंज नई बस्ती में पहुचे जहां पर सफाई के बारे में मोहल्ला के लोगो से पूछा जिस पर सफाई रोज होने की वात मोहल्ला वालो ने की। मोहल्ला के सन्तोष कठेरिया, उस्मान खा, राकेश गुप्ता, दीवारीलाल,राजकुमारी गुप्ता, कदीर खा ने जल निकासी की समस्या के वारे में बताया उन्होंने कहा कि हमारे मोहल्ला में जल निकासी के लिए 100 मीटर का दो फुट चौड़ा नाला बनवा दिया जाए तो जल निकासी की समस्या दूर हो जाएगी। जिस पर ईओ ने जल्द ही बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव पास होने के वाद बनवाने का आश्वासन दिया।

Exit mobile version