इटावा। नाना चुडासमा के जन्मदिवस के अवसर पर पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल में पर्यावरण गोष्ठी एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि इटावा जिले के डी एफ ओ अतुल कांत शुक्ला रहे । उन्होंने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की । इसके पश्चात पर्यावरण गोष्ठी प्रारंभ हुई । इससे पूर्व नाना के जीवन पर प्रकाश डालते हुए प्रबंधक डॉक्टर कैलाश चंद्र ने बताया वह धोलेरा, जिला के एक प्रसिद्ध परिवार राजपूत से थे। अहमदाबाद, गुजरात। उनके पिता, मानसिंह चुडासमा, पुलिस आयुक्त थे।
यह भी देखें : दसवीं की करिश्मा ने 94.17 परसेंट पाकर जिले का नाम किया रोशन
नाना तीन भाइयों में दूसरे स्थान पर थे, उनके बड़े भाई स्वर्गीय मोटा चुडासमा एक प्रसिद्ध व्यवसायी थे, और उनके छोटे भाई छोटा कई वर्षों से एयर इंडिया से जुड़े थे। स्नातक स्तर की पढ़ाई के बाद नाना ने 1950 के दशक की शुरुआत में मुंबई में एक अमेरिकी पेट्रोलियम कंपनी में एक कार्यकारी के रूप में अपना करियर शुरू किया; उन्होंने नेपियन सी रोड क्षेत्र में नारायण दाभोलकर रोड पर पृथ्वीराज चैंबर्स में एक अपार्टमेंट का प्रबंधन भी किया, जहां वे उस समय रहते थे।
यह भी देखें : ईडी के खिलाफ कांग्रेस का धरना प्रदर्शन
उसके उपरांत डॉ शिवराज सिंह यादव सदस्य विशेष समिति जायण्ट्स वैलफेयर फाउंडेशन, श्रीमती ऊषा यादव अध्यक्ष फेडरेशन ,5,ने भी अपने विचार रखे ।इस कार्यक्रम में विमल कुमार सिंह उपाध्यक्ष फेडरेशन 5, शशि प्रभा राजपूत कोआर्डिनेटर, विपिन कुमार मिश्रा यूनिट निदेशक, डॉ उमेश यादव (प्रधानाचार्य ) फेडरेशन आफीसर , प्रधानाचार्य परिषद के महामंत्री श्री संजय शर्मा ,श्रीमती रीता मेहरोत्रा फेडरेशन आफीसर, यासीन अन्सारी फेडरेशन आफीसर, सर्वेश कुमार आचार्य अध्यक्ष दतावली, मनीष यादव अध्यक्ष छितौनी, मनीष सहाय अध्यक्ष दतावली डायमंड, नीलम भदौरिया उपाध्यक्ष दतावली, स्नेह अग्रवाल उपाध्यक्ष दतावली डायमंड, श्रीमती सुषमा यादव प्रशासनिक निदेशक दतावली, डॉ राकेश वर्मा प्रशासनिक निदेशक दतावली डायमंड, डॉ अमित कुमार पाण्डेय प्रशासनिक निदेशक इष्टिकापुरी रूरा, श्रीमती सीमा सक्सैना निदेशक दतावली, श्रीमती कुसुम गुप्ता वित्त निदेशक दतावली डायमंड, कष्णा शर्मा पूर्व अध्यक्ष दतावली, दीप सिंह यादव पूर्व अध्यक्ष दतावली, श्रीमती रीता गुप्ता दतावली डायमंड, श्रीमती साधना इष्टिकापुरी रूरा, छितौनी समूह के सदस्य एवं विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।