दिबियापुर। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में पर्यावरण संरक्षण सप्ताह कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया, पर्यावरण संरक्षण सप्ताह 16 से 23 अगस्त तक मनाया जायेगा, इस कार्यक्रम में फलदार और सजावटी वृक्षारोपण किया जाएगा,बुधवार को पहले दिन आम का पौधा लगाया गया। जीवविज्ञान प्रमुख आचार्य प्रीतम सिंह ने कहा की अस्वस्थ पर्यावरण में जीना दुर्लभ है और हम वृक्षों को अपना देवता मानते है, तुलसी को मां मानते है, इसलिए हम अधिक से अधिक वृक्ष लगाए और पर्यावरण को स्वच्छ व स्वस्थ बनाएं। प्रधानाचार्य सुशील कुमार तिवारी ने बताया कि “क्षितिजल पावक गगन समीरा, पंजतत्व मिल बना शरीरा” इसी प्रकार से पौधो का भी शरीर में पांच तत्वों से मिलकर बना है। कार्यक्रम में भैया बहिन आचार्य परिवार उपस्थित रहा ।
पर्यावरण संरक्षण सप्ताह का हुआ शुभारंभ
179
previous post