Home » पर्यावरण मित्र छात्रा ने स्कूल में छात्र छात्राओं को पौधे बांटकर मनाया अपना जन्मदिन

पर्यावरण मित्र छात्रा ने स्कूल में छात्र छात्राओं को पौधे बांटकर मनाया अपना जन्मदिन

by
पर्यावरण मित्र छात्रा ने स्कूल में छात्र छात्राओं को पौधे बांटकर मनाया अपना जन्मदिन

पर्यावरण मित्र छात्रा ने स्कूल में छात्र छात्राओं को पौधे बांटकर मनाया अपना जन्मदिन

  • पर्यावरण संरक्षण की मुहिम से छठवीं कक्षा से जुड़ी हैं छात्रा नेहा कुशवाहा
  • पर्यावरण संरक्षण के लिए मिल चुका राष्ट्रीय युवा पुरस्कार

औरैया। जिले के उप नगर दिबियापुर में रामगढ़ रोड स्थित श्री राम रतन गुप्त इण्टर कालेज में पढ़ने वाले एवं पौधरोपण के इच्छुक छात्र छात्राओं को उनकी मांग के अनुरूप राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता नेहा कुशवाहा ने अपने 19वें जन्मदिन पर फलदार और छायादार 80 पौधे वितरित किए।नेहा ने पौधे सही ढंग से रोपने और पेड़ बनने तक नियमित देखभाल करने के साथ साथ बच्चों को पर्यावरण सुरक्षा और जल की बर्बादी को रोकने के प्रति जागरूक किया।

यह भी देखें : औरैया में अमृत महोत्सव कार्यक्रमों पर जिलाधिकारी ने डिग्री कॉलेजों के प्राचार्य एवं प्रबंधकों के साथ की बैठक,दिए जरूरी निर्देश

छात्रा नेहा कुशवाहा ने शादी विवाह के कार्ड छपवाने के बजाय डिजिटल रूप में अपनों के बीच आमन्त्रण की सूचना प्रेषित करने के लिए अभिभावकों को जागरूक करने की सलाह दी। इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर शिवनाथ गुप्ता ने नेहा कुशवाहा को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए सभी बच्चों को पर्यावरण के बारे में वृक्षों एवं मानव की भूमिका के बारे में विस्तार से जानकारी दी और कहा कि नेहा कुशवाहा से पर्यावरण संरक्षण के बारे में सभी को सीख लेने की जरूरत है, जो लगातार अपनी मुहिम “पूर्वजों की याद में पौधरोपण” के तहत पौधरोपण अभियान को जारी रखे हुए हैं।

यह भी देखें : चोरों ने कमरे में रखे बैग से नकदी व पायल चुराई

कार्यक्रम में प्रधानाचार्या अर्चना त्रिपाठी, रामप्रकाश राजपूत, मधु कुशवाहा, राधा गुप्ता, आशा गुप्ता, शारदा देवी, राघव पोरवाल, अरुणेश पोरवाल, अनीता देवी, सर्वेश राजपूत, मालती देवी, गीता देवी आदि ने नेहा कुशवाहा को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए पौधा वितरण कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया ।

यह भी देखें : औरैया में डीएम आवास पर शव दफनाने की धमकी पर प्रशासन ने सपेरों को श्मशानघाट की जगह दी

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News