अयाना। कस्बा अयाना निवासी उद्यमी हरिनारायण तिवारी मंगलवार सुबह कार से अपने मित्र संतोष पाण्डेय के जसवंतपुर स्थित डिग्री कॉलेज जा रहे थे। अयाना मुरादगंज मार्ग पर थाना के पास सड़क पर अचानक से आई नीलगाय को बचाने में उनकी कार अनियंत्रित होकर खड्ड में पलट गई। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने उन्हें कार से बाहर निकाला। जानकारी पर पहुंचे परिजन निजी अस्पताल उपचार करवाकर उन्हें घर ले गए। थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि नीलगाय को बचाने में कार पलटी है। उद्यमी को मामूली चोटें आईं हैं।
नीलगाय को बचाने में पलटी उद्यमी की कार
86