मुंबई | बॉलीवुड अभिनेता वरूण धवन ने अपनी आने वाली फिल्म जुग जुग जियो के सेट से सोशल मीडिया पर बीटीएस मूवमेंट शेयर किया है।
वरुण धवन और कियारा आडवाणी इन दिनों फिल्म जुग जुग जियो की शूटिंग में व्यस्त हैं। दोनों इन दिनों रूस में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। वरूण ने इस बीच फिल्म के सेट से मजेदार बीटीएस पलों को शेयर किया है।
यह भी देखें : हर साल चार-पांच फिल्मों में काम करना चाहते हैं सनी देओल
वरूण ने बीटीएस पलों अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है, जिसमें वह बात रहे हैं कि वह इन दिनों मास्को में हैं और वहां माइनस 5 डिग्री में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। इसके बाद वह कियारा आडवाणी से रसियन भाषा में कुछ बोलते हैं। वरूण ने इसके साथ ही इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो भी साझा किया है, जिसमें वह फिल्म के नाम का क्लैप बोर्ड लेकर पोज देते हुए दिख रहे हैं। यह फिल्म 24 जून, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।