पणजी । गोवा में पिछले महीने कर मुक्त घोषित ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को राज्य में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) मुक्त करने का निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता के बाद यहां संवाददाताओं को बताया कि कैबिनेट ने फिल्म को जीएसटी मुक्त करने के लिए स्वीकृति दे दी है।
यह भी देखें : होमगार्ड जवानों पर योगी सरकार मेहरबान, स्वास्थ्य बीमा के दायरे में होंगे शामिल
मुख्यमंत्री ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के गोवा प्रदेश अध्यक्ष सदानंद शेत तनावड़े और अन्य सदस्यों के साथ 14 मार्च को फिल्म देखने के बाद फिल्म को राज्य में कर मुक्त करने की घोषणा की थी।डॉ सावंत ने कहा था कि युवा पीढ़ी को 90 के दशक की घटनाओं की जानकारी होनी चाहिए।