मुंबई। बॉलीवुड के सिंघम स्टार अजय देवगन की आने वाली फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ का टीजर रिलीज हो गया है। अजय देगवन ने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ का टीजर शेयर किया है। टीजर में युद्ध की झलक देखने को मिलती है। वहीं, अजय देवगन का डायलॉग ‘मेरे मरने का मातम मत करना, मैंने खुद ये शहादत चुनी है। मैं जीता हूं मरने के लिए, मेरा नाम है सिपाही’ सुनाई पड़ती है।
यह भी देखें : अक्षरा सिंह के गाना ‘फलनवा के बेटा सपनवा में आता है 2’ की धूम,अब तक मिले तीन मिलियन व्यूज
अजय देवगन ने टीजर को शेयर करते हुए लिखा, “अब तक की सबसे बड़ी लड़ाई।”
गौरतलब है कि 1971 की भारत-पाकिस्तान लड़ाई पर बनी फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ में अजय देवगन स्क्वॉड्रन लीडर विजय कार्णिक का किरदार निभा रहे हैं जिन्होंने भुज में एयरबेस तैयार किया था। फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ में अजय देवगन के अलावा संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, नोरी फतेही, शरद केलकर और एमी विर्क भी हैं। फिल्म 13 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।
यह भी देखें : ‘टाइगर 3’ में सलमान को टक्कर देने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं इमरान हाशमी