Home » बिना स्क्रिप्ट पढ़े ही सुशांत “दिल बेचारा” फ़िल्म करने के लिए हो गए थे तैयार, 24 जुलाई को ओटीटी पर होगी रिलीज़

बिना स्क्रिप्ट पढ़े ही सुशांत “दिल बेचारा” फ़िल्म करने के लिए हो गए थे तैयार, 24 जुलाई को ओटीटी पर होगी रिलीज़

by

मुम्बई: सुशांत सिंह राजपूत की आखरी फ़िल्म “दिल बेचारा” डिज्नी हॉटस्टार पर 24 जुलाई को रिलीज होगी। बता दें सुशांत ने सुसाइड से पहले निर्देशक मुकेश छाबड़ा के साथ फिल्म दिल बेचारा में काम किया था. इस फिल्म के जर‍िए मुकेश अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू करने वाले हैं। मुकेश छाबड़ा की डायरेक्टोरियल यह पहली फ़िल्म है। मुकेश ने इस फ़िल्म को लेकर काफी मेहनत की थी। मुकेश बताते है कि सुशांत के साथ काम का अनुभव काफी अच्छा रहा उसे कुछ बताने या समझाने की जरूरत नहीं पड़ती थी। सुशांत एक बेहतर एक्टर के साथ एक अच्छा दोस्त था।

बता दें दिल बेचारा फ़िल्म में काम करने से पहले से ही सुशांत और मुकेश एक दूसरे को जानते थे। लेक‍िन सुशांत और मुकेश की यह दोस्ती, इससे कहीं पहले से है. मुकेश ने ही सुशांत को उनकी पहली फिल्म काई पो चे दिलाई थी। इसके बाद दोनों की दोस्ती आगे और भी चलती गई. हाल ही में मुकेश छाबड़ा ने अपने इस अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर कई अहम बातें बताई।

यह भी देखें…सलमान खान ने बिग बॉस 14 की होस्टिंग के लिए बढ़ाई अपनी फीस, अब इतने करोड़ लेंगे

मुकेश छाबड़ा सुशांत को लेकर बात करते हिये भावुक हो गए। उन्होंने कहा ‘सुशांत को समझ आ गया था क‍ि मैं किसी दिन अपनी खुद की फिल्म बनाउंगा, और सुशांत ने मुझे वादा किया था क‍ि वो मेरी फिल्म में जरूर काम करेगा। यही वजह रही कि उसने बगैर स्क्रिप्ट पढ़े फ़िल्म के लिए हां कर दिया था।

यह भी देखें…सुशांत की मौत को भूल नहीं पा रही हैं संजना संघी, एक्टर की यादों को सजो कर रखेंगी संजना

हालांकि जब मैंने अपनी फिल्म बनाने का मन बना लिया तो मुझे अभ‍िनेता से अलग एक ऐसे दोस्त की तलाश थी जो मेरे साथ इस पूरे सफर में खड़ा रह सके. मुझे याद है बहुत पहले ही सुशांत ने मुझे वादा किया था क‍ि मैं जब भी अपनी पहली फिल्म बनाउंगा वो उसमें लीड रोल करेंगे और उन्होंने अपना वादा पूरा भी किया। मुकेश ने कहा हम दोनों के बीच भावनात्मक जुड़ाव रहा। वह मेरे लिए एक अच्छे दोस्त से कई बेहतर था।

यह भी देखें…अभिषेक बच्चन की वेब सीरीज ब्रीद: इन टू द शैडोज का ट्रेलर हुआ रिलीज़

गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत और संजना संघी की फिल्म दिल बेचारा 24 जुलाई को डिजनी हॉट स्टार प्लस पर रिलीज होगी। फैंस ने तो इसे थियेटर में रिलीज करने की मांग की थी लेकिन कोरोना की वजह से इसे ओटीटी पर ही रिलीज किया जाएगा।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News