मुम्बई: बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान का जन्मदिन है। सारा अली खान 12 अगस्त यानी आज के दिन 25 साल की हो गई है। सारा अली खान मशहूर बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की बेटी है। कोरोना महामारी की वजह से सारा अली खान ने अपना जन्मदिन अपने परिवार के साथ मनाया। सारा अली खान ने अपने जन्मदिन से जुड़े हुए फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसके बाद लोग सारा अली खान को जन्मदिन की बधाइयां दे रहे हैं। वहीं सारा ने इंस्टाग्राम स्टोरी के माध्यम से इस खास मोमेंट की तस्वीरों को शेयर किया है।
अभिनेत्री सारा अली खान बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान और अभिनेत्री अमृता सिंह की बेटी हैं। सारा अली की सौतेली मां करीना कपूर खान है जो कि बॉलीवुड के टॉप 10 अभिनेत्रियों में से एक हैं। सारा अली खान के दो भाई हैं सारा अली के छोटे भाई का नाम इब्राहिम है जो कि अमृता सिंह के बेटे हैं तो वहीं छोटे भाई तैमूर अली खान जो करीना कपूर के बेटे हैं। सारा अली खान को करीना कपूर के साथ टाइम स्पेंड करना बेहद पसंद है वह उनके साथ ज्यादा वक्त बिताना चाहती है।
यह भी देखें…संजय दत्त को फेफड़े (लंग) में कैंसर की हुई पुष्टि, इलाज के लिए जाएंगे अमेरिका
बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान ने अपने करियर की शुरुआत केदारनाथ फिल्म से की थी जो 2018 में रिलीज की गई थी। इस फिल्म में सारा अली खान के साथ दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मुख्य किरदार में थे। लोगों ने सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत के एक्टिंग को खूब सराहा था। केदारनाथ फिल्म के बाद से ही सारा अली खान हाइलाइटेड हुई थी। इसके बाद सारा ने रणवीर सिंह के साथ फिल्म ‘सिम्बा’ में अभिनय किया।
यह भी देखें…जन्मदिन विशेष, अभिनेता सुनील शेट्टी की करोड़ों है कमाई, जाने कितना फैला है उनका बिजनेस एंपायर
सारा अली खान हर वक्त अपने भाई के साथ मस्ती करते हुए नजर आती हैं और उस मोमेंट को सोशल मीडिया पर शेयर भी करती है। बीते दिनों अभिनेत्री ने साइकिल चलाने से लेकर अपने भाई के साथ पूल का आनंद लेने तक, अभिनेत्री इस दौरान की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा करती रही हैं। देखे वीडियो…