मुंबई । बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान, विक्रांत मैसी के साथ काम करती नजर आ सकती हैं।
बॉलीवुड फिल्मकार रमेश तौरानी इन दिनों सैफ अली खान और अर्जुन कपूर को लेकर फिल्म भूत पुलिस बना रहे हैं। भूत पुलिस की रिलीज के बाद रमेश तौरानी एक और फिल्म बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म में सारा अली खान लीड किरदार में नजर आ सकती है।
यह भी देखें : तड़प से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे अहान शेट्टी
फिल्म में सारा के साथ विक्रांत मैसी भी नजर आ सकते हैं। रमेश तौरानी ने बताया,इन दिनों हम फिल्म की प्लानिंग में जुटे हुए हैं। अभी कुछ भी कहना थोड़ी जल्दबाजी होगी।
यह भी देखें : ब्लैकआउट में नजर आयेगी विक्रांत मैसी और नोरा फतेही की जोड़ी
लंदन में ‘हीरोपंती 2’ की शूटिंग करेंगे टाइगर श्राफ
बॉलीवुड के एक्शन स्टार टाइगर श्राफ 10 सितंबर से लंदन में हीरोपंती 2 की शूटिंग शुरू करेंगे। बॉलीवुड फिल्मकार साजिद नाडियाडवाला इन दिनों फिल्म हीरोपंती 2 बना रहे हैं। यह फिल्म वर्ष 2014 में प्रदर्शित हीरोपंती की सीक्वल है। हीरोपंती 2 में टाइगर श्राफ के साथ तारा सुतरिया नज़र आने वाली है। टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया 10 सितंबर से लंदन में ‘हीरोपंती 2’ की शूटिंग करेंगे।
यह भी देखें : बॉबी देओल के साथ आश्रम 2 में ईशा गुप्ता
मेकर्स ने भारत में लगभग 12 दिनों के लिए शूटिंग की है। सितंबर में हीरोपंती 2 की पूरी कास्ट मुंबई से लंदन के लिए उड़ान भरेगी। एक सप्ताह बाद यूके सरकार के कोविड -19 दिशानिर्देशों का पालन करते हुए शूटिंग शुरू होगी। 40 दिनों के इस शेड्यूल में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विशेषज्ञों के साथ एक्शन सीन की शूटिंग होगी।
भुवन बाम के साथ लाइव हुए अक्षय कुमार
अभिनेता अक्षय कुमार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म शेयरचैट ऑडियो चैटरूम में गायक-गीतकार भुवन बाम के साथ लाइव हुए ।
अक्षय कुमार शेयरचैट के ऑडियो चैटरूम में भुवन बाम के साथ लाइव हुये और अपने नये पीरियड ड्रामा के बारे में चर्चा की।ऑडियो चैटरूम सेशन का टाइटल था, ‘बेल बॉटम विद अक्षय कुमार’। बातचीत के दौरान, अक्षय कुमार ने अपनी ड्रेसिंग स्टाइल से जुड़े मजेदार किस्से सुनाये।
साथ ही कोविड से पहले और उसके बाद शूटिंग के तरीके में आये जबर्दस्त बदलाव और परदे पर असल जिंदगी के नायकों के किरदारों को निभाने के बारे में बात की।
ऑडियो चैटरूम सेशन को होस्ट करने के अपने अनुभव के बारे में भुवन बाम ने कहा, शेयरचैट ऑडियो चैटरूम में अक्षय कुमार के साथ बात करने का अनुभव कमाल का था। शेयरचैट कम्युनिटी में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और पूरे सेशन के दौरान जुड़े रहे, जिससे यह अनुभव सही मायने में शानदार हो गया।” सेशन की धमाकेदार समाप्ति करते हुए भुवन बाम ने अपने फैन्स के लिये दो गाने ‘चौदहवी का चाँद’ और अपना कंपोजिशन ‘तेरी मेरी कहानी’ गाया।