फिल्म के सीक्वल के लिए दमदार कहानी की तैयारी कर रहे हैं कहानीकार के.वी. विजेंयद्र प्रसाद
मुंबई । बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान अपनी सुपरहिट फिल्म बजरंगी भाईजान के सीक्वल में काम करते नजर आ सकते हैं। कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म बजरंगी भाई को प्रदर्शित हुए छह साल हो गए हैं। बजरंगी भाई जान में सलमान खान, करीना कपूर, हर्षाली मल्होत्रा और नवाजउद्दीन सिद्दिकी ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी।
बताया जा रहा है कि फिल्म बजरंगी भाईजान के कहानीकार के.वी. विजेंयद्र प्रसाद इस फिल्म के सीक्वल के लिए एक दमदार कहानी की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने इस बारे में सलमान खान से बात की है। सलमान खान को उनका यह आइडिया पसंद भी आया है। अब फिल्म की कहानी को लेकर वह काम कर रहे हैं।
के.वी. विजेंयद्र प्रसाद ने बताया कि “मैं बजरंगी भाईजान 2 की तैयारी कर रहा हूं। मैंने कुछ वक्त पहले सलमान खान से भी अपना विचार शेयर किया था। उन्हें यह आइडिया पसंद आया, लेकिन मैं एक सही तरीके से इसे आगे ले जाना चाहता हूं। उम्मीद है कि चीजें सही तरह से तैयार हो जाएं। उन्होंने बताया कि वह सलमान खान से कैजुएली मिले थे। उस वक्त उन्होंने ये बात उनके सामने रखी थी। इस पर सलमान खान बेहद एक्साइटेड हो गए थे। उन्हें वो विचार अच्छा लगा