मुंबई। बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान ने फिलमकार आनंद एल राय को फिल्म ‘अतरंगी रे’ का टाइटल दिया है। आनंद एल राय निर्देशित ‘अतरंगी रे’ में अक्षय कुमार, धनुष और सारा अली खान की मुख्य भूमिका हैं। आनंद एल राय ने बताया कि आखिर उन्हें फिल्म का टाइटल कैसे मिला। उन्होंने कहा, मैं फिल्म ‘अतरंगी रे’ का टाइटल लेने के लिए फिल्म असोसिएशन गया। मुझे वहां ‘अतरंगी रे’ टाइटल नहीं मिला। सलमान खान ने मुझे ‘अतरंगी रे’ टाइटल दिया। यह टाइटल सलमान ने अपने प्रॉडक्शन हाउस के एक प्रॉजेक्ट के लिए रजिस्टर किया हुआ था।
यह भी देखें : आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ का गाना माफी रिलीज
आनंद एल राय ने बताया कि सलमान ने उन्हें एक शर्त पर ‘अतरंगी रे’ टाइटल दिया था। सलमान ने अपने असोसिट्स से कहा था कि वह टाइटल के राइट्स आनंद एल राय को तभी दें, जब वह खुद फिल्म को निर्देशित करें, नहीं तो वह नहीं देंगे। और इस तरह आनंद एल राय को अपनी फिल्म के लिए ‘अतरंगी रे’ टाइटल मिल गया। ‘अतरंगी रे’ 24 दिसंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।