मुंबई। बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान और कैटरीना कैफ ने धमाकेदार एक्शन सीन के साथ फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग शुरू की।
सलमान और कैटरीना ने कुछ समय पहले मुंबई में टाइगर 3 की शूटिंग की थी। कुछ महत्वपूर्ण पोर्शन शूट करने के बाद सलमान और कैटरीना डायरेक्टर मनीष शर्मा के साथ रुस रवाना हो गए हैं।फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई है।
यह भी देखें : रामायण पर आधारित फिल्म में राम का किरदार निभायेंगे रणबीर कपूर, सीता के रोल में नजर आ सकती दीपिका पादुकोण
शूटिंग की शुरुआत धमाकेदार एक्शन सीक्वेंस से हुई है। टाइगर 3 की शूटिंग इस समय सेंट.पीटर्सबर्ग में हो रही है। रुस के शेड्यूस की शुरुआत ग्रैंड कार चेज एक्शन सीक्वेंस से हुई है। फिल्म टाइगर 3 के निर्माता आदित्य चोपड़ा ने कहा है कि महामारी के प्रतिबंध होने के बाद भी वह फिल्म के स्केल के साथ कोई कॉम्प्रोमाइस नहीं करेंगे।रुस का शेड्यूल पूरा होने के बाद सलमान खान, कैटरीना और टाइगर 3 की पूरी टीम टर्की और ऑस्ट्रेलिया जाएंगे।
यह भी देखें : डांसर वैभव घुगे का पहला म्यूजिक वीडियो ‘लगी पड़ी’ रिलीज
गौरतलब है कि यश राज बैनर तले बन रही फिल्म ‘टाइगर 3’ वर्ष 2012 में प्रदर्शित एक था टाइगर संस्करण की तीसरी कड़ी है। सलमान खान, कैटरीना कैफ के साथ ‘टाइगर 3’ में इमरान हाशमी की भी अहम भूमिका है। टाइगर 3 वर्ष 2022 में रिलीज हो सकती है।