- बिग बॉस सीजन 14 के पहले प्रोमो रिलीज
- कलर्स ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली: बिग बॉस सीजन 14 को लेकर सरगर्मियां बढ़ गई है। फैन्स अभी से उम्मीद लगाए बैठे है कि इस बार बिग बॉस सीजन 14 के कंटेंट्स कौन-कौन होंगे। हालांकि टेलीविजन के फेमस रियलिटी शो बिग बॉस के 14वें सीजन को लेकर हाल ही में फैन्स के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जी हां बिग बॉस सीजन 14 का पहला प्रोमो रिलीज हो गया है। इस प्रोमो को सलमान खान ने अपने फार्महाउस पर शूट किया है। 22 सेकंड के इस प्रोमो में सलमान खान अपने फार्म हाउस पर ट्रैक्टर चलाने के साथ खेतों में काम करते हुए नजर आ रहे हैं। इस प्रोमो में सलमान खान एक बार फिर अपने उसी धांसू अंदाज में नजर आ रहे हैं।
लॉकडाउन की वजह से और बढ़ते कोरोना के मामलों ने फ़िल्म इंडस्ट्री से लेकर टीवी इंडस्ट्री के कमर तोड़ कर रख दिया था। यही कारण है कि कुछ टीवी सीरियलों के शूटिंग तो स्टार्ट हुए लेकिन कोरोना की वजह से वह ठीक से नहीं हो पा रहे थे। लेकिन लॉकडाउन में मिली छूट की वजह से एक बार फिर शूटिंग स्टार्ट हो गयी है। लॉकडाउन खत्म होने के बाद टीवी इंडस्ट्री दोबारा अपने पैरों पर खड़ी होने की कोशिश कर रही है। कुछ टीवी निर्माताओं ने तो अपने शो की शूटिंग भी शुरू कर दी है।
यह भी देखें…शादी के बंधन में बंधे “बाहुबली फ़िल्म के भल्लाल देव” अपनी गर्लफ्रैंड मिहिका बजाज के साथ लिए सात फेरे…
आपको बता दें रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 14 को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। अब जल्द ही बिग बॉस का 14वां सीजन फैन्स का एंटरटेनमेंट करता नजर आएगा। कलर्स ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से 22 सेकंड का प्रोमो शेयर कर इस बात की जानकारी दी है कि जल्द ही बिग बॉस का 14वा सीजन फैंस को एंटरटेन करने वाला है।
यह भी देखें…सलमान ने बॉबी देओल के नए प्रोजेक्ट ‘क्लास ऑफ 83’ के ट्रेलर को बताया शानदार
वीडियो में सलमान खान कह रहे हैं,”लॉकडाउन लाया नॉर्मल लाइफ में स्पीडब्रेकर, इसलिए उगा रहा हूं चावल और चला रहा हूं ट्रैक्टर, पर अब सीन पलटेगा.” कलर्स के 22 सेकंड के प्रोमो को शेयर करने के बाद ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा है। यूजर्स इस पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वीडियो को शेयर करते हुए कलर्स टीवी ने कैप्शन में लिखा, “अब पलटेगा सीन, क्योंकि बिग बॉस देगा 2020 को जवाब, बिग बॉस 14 जल्द लौट रहा है।