मुंबई। जाने-माने अभिनेता आर. माधवन सुपरहिट मलयालम फिल्म लुसिफर के रीमेक में खलानायक का किरदार निभाते नजर आ सकते हैं।
दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार चिरंजीवी ने फिल्म लुसिफर का तेलुगु रीमेक बनाने का फैसला लिया है। लुसिफर के रीमेक में लीड रोल में चिरंजीवी नजर आने वाले हैं। बताया जा रहा है कि चिरंजीवी के साथ इस फिल्म में आर.माधवन भी काम करते नजर आयेंगे। कहा जा रहा है कि आर. माधवन इस फिल्म में खलनायक का किरदार निभाते नजर आ सकते हैं।
यह भी देखें : टॉप 10 में ट्रेंड कर रहा खेसारीलाल यादव का गाना ‘दुपट्टा कतल करे’
गौरतलब है कि ‘लूसिफर’ के निर्देशक मोहन राजा हैं। जनवरी में फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी। यह इसी नाम से 2019 में बनी हिट मलयालम फिल्म का रीमेक है। एनवी प्रसाद और कोनिडेला प्रोडक्शंस के बैनर तले इस फिल्म का निर्माण किया जा रहा है। अभिनेता सत्यदेव भी इसमें एक खास भूमिका निभाने वाले हैं। ‘लूसिफर’ एक पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था।