मुंबई। बॉलीवुड फिल्मकार नीरज पांडे की फिल्म ‘ऑपरेशन रोमियो’ 22 अप्रैल को रिलीज होगी। नीरज पांडे के प्रॉडक्शन तले बनी फिल्म ‘ऑपरेशन रोमियो’ की रिलीज डेट की घोषणा कर दी गई है। इस फिल्म का निर्देशन शशांत शाह ने किया है।
यह भी देखें : प्रभास की फिल्म ‘सालार’ में काम नहीं कर रहे हैं जॉन अब्राहम
फिल्म में सिद्धांत गुप्ता, वेदिका पिंटो, शरद केलकर और भूमिका चावला मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाली हैं। इस ड्रामा फिल्म को नीरज पांडे और शीतल भाटिया की कंपनी फ्राइडे फिल्मवर्क्स और रिलायंस एंटरटेनमेंट ने प्रड्यूसर किया है। फ्राइडे फिल्मवर्क्स ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का एक मोशन पोस्टर रिलीज किया है।