Home मनोरंजनबॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर के बाद मलाइका अरोड़ा भी कोरोना पॉजिटिव….

अभिनेता अर्जुन कपूर के बाद मलाइका अरोड़ा भी कोरोना पॉजिटिव….

by

नई दिल्ली: कोरोना वायरस का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। बॉलीवुड कलाकार भी अब कोरोना महामारी की चपेट में आने लगे हैं। बीते कुछ दिन पहले ही अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी जिसके बाद सभी को नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। फिलहाल अमिताभ बच्चन समेत उनकी पूरी फैमिली अब स्वस्थ है लेकिन अब और भी कई बॉलीवुड कलाकार कोरोना की चपेट में आ गए हैं। जहां बीते दिन अर्जुन कपूर ने अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी थी। वहीं, बताया जा रहा है कि उनके बाद अब एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। अर्जुन कपूर ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए यह जानकारी शेयर की थी।

यह भी देखें…बिजली विभाग की लापरवाही से वृद्ध व युवक की जान गई

मलाइका अरोड़ा की छोटी बहन अमृता ने ई-टाइम्स को दिए गए जानकारी ने बताया कि उनकी बड़ी बहन मलाइका अरोड़ा कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। मलाइका अरोड़ा इन दिनों डांस रिएलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर जज कर रही हैं। बीते दिनों ही अर्जुन कपूर ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा “सबको यह बताना मेरी ड्यूटी है कि मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। मैं ठीक हूं, और मेरे अंदर कोई लक्षण नहीं हैं। डॉक्टर्स और प्राधिकरण की सलाह पर मैंने खुद को घर में ही आइसोलेट कर लिया है और अब मैं होम क्वारंटीन में रहूंगा। मैं पहले से ही आप सब लोगों के सपोर्ट के लिए धन्यवाद करता हूं। और आने वाले दिनों मैं अपनी तबियत को लेकर अपडेट करता रहूंगा। ये असाधारण और अभूतपूर्व समय है और मुझे पूरा विश्वास है कि पूरी इंसानियत इससे जरूर बाहर निकल जाएगी।

View this post on Instagram

🙏🏽

A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor) on

यह भी देखें…इटावा में एक वर्ष की बच्ची समेत 76 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले

बता दें इस समय देश में कोरोना के हालात बेहद गंभीर हैं।भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 90,802 नए मामले सामने आए और 1,016 मौतें हुईं। देश में #COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 42,04,614 है जिसमें 8,82,542 सक्रिय मामले है। तो वहीं 32,50,429 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले और 71,642 मौतें शामिल हैं।

You may also like

Leave a Comment