मुम्बई: लॉकडाउन के दौरान गरीब व प्रवासी मजदूरों के लिए मसीहा बने सोनू सूद को कौन नहीं जानता है। अब आलम यह है कि सोनू सूद को लेकर लोगों की दीवानगी बढ़ गई है। गरीबों की मदद करने के लिए सोनू सूद हर वक्त तैयार रहते हैं। सोनू सूद का जो सफर मजबूर प्रवासी मजदूरों की मदद से शुरू हुआ था वो अब इतना व्यापक रूप ले चुका है कि सोनू देश ही नहीं बल्कि विदेशों तक में फंसे हुए या मजबूर लोगों के लिए मदद का हाथ बढ़ा रहे हैं। देश में ही नहीं विदेशों में भी सोनू सूद को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है। अब आलम यह है कि लोग सरकारों को भूलकर सोनू सूद से ही मदद की गुहार लगाने लगे हैं।
गौरतलब है कि सोनू सूद अब तक करीब लाखों लोगों की मदद कर चुके हैं। और उनका यह प्रयास लगातार जारी है। क्या आपको इस बात का अंदाजा है कि सोनू सूद के पास मदद के लिए रोजाना कितने लोग संपर्क करते हैं। बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी दी है कि रोजाना उन्हें कितने लोग मदद के लिए संपर्क करते हैं। इस बात का पूरा ब्यौरा सोनू सूद ने सोशल मीडिया के माध्यम से साझा किया है। जो आंकड़े उन्होंने साझा किए हैं वो हैरान करने वाले हैं…
सोनू सूद ने इस बात की जानकारी देते हुए लिखा आज मेरे पास मदद के लिए इतने मैसेज आए हैं जो मेल के माध्यम से 1137 मैसेज और फेसबुक मैसेज के माध्यम से 1900 मैसेज और इंस्टाग्राम के माध्यम से 4812 मैसेज और ट्विटर के माध्यम से 6741 मैसेज आए हैं। उन्होंने बताया यह आज के हेल्प मैसेज है। उन्होंने कहा एवरेज आंकडे़ देखे तो करीब इतनी रिक्वेस्ट मुझे रोज मदद के लिए मिलती हैं. एक इंसान होने के तौर पर ये असंभव है कि आप इनमें हर किसी तक पहुंच पाएं. लेकिन फिर भी मैं अपनी पूरी कोशिश करता हूं।
हाल ही में सोनू सूद को एक युवती ने टि्वटर पर टैग करते हुए लिखा मेरी लिगामेंट की सफल सर्जरी कराने के लिए सोनू भईया को दिल से बहुत बहुत धन्यवाद। युवती ने कहा रिकवरी के बाद आपसे मिलने की दिली इच्छा है मैं आपसे जरुर मिलूंगी। सोनू सूद ऐसे कई लोगों की मदद कर चुके है।