Home » कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया2’ ने वीकेंड में 56 करोड़ की कमाई की

कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया2’ ने वीकेंड में 56 करोड़ की कमाई की

by
कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया2' ने वीकेंड में 56 करोड़ की कमाई की

कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया2’ ने वीकेंड में 56 करोड़ की कमाई की

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ ने अपने पहले वीकेंड के दौरान 56 करोड़ृ की कमाई कर ली है। कार्तिक आर्यन- कियारा आडवाणी स्टारर ‘भूल भुलैया 2’ ने अपने पहले वीकेंड यानी सिर्फ तीन दिनों में ही करीब 56 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई कर ली है।

यह भी देखें : अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज के गाना ‘मखमली’ का टीजर रिलीज

ट्रेड एनालिस्ट तरण आर्दश ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया कि लगभग 75 करोड़ रुपए के बजट में बनी ‘भूल भुलैया-2’ ने भारत में तीसरे दिन (रविवार) को 23.51 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। फिल्म ने दूसरे दिन (शनिवार) 18.34 करोड़ और पहले दिन (शुक्रवार) 14.11 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

यह भी देखें : पूनम ढ़िल्लो की बेटी पालोमा बॉलीवुड में करेगी डेब्यू

इस हिसाब से फिल्म ने फर्स्ट वीकेंड यानी सिर्फ तीन दिन में ही अब तक 55.96 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है। तरण का मानना है कि यह फिल्म जल्द ही 100 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लेगी।’भूल भुलैया-2′ कार्तिक आर्यन के करियर की हाईएस्ट ग्रॉसिंग ओपनिंग वीकेंड फिल्म बन गई है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News