मुम्बई: कोरोना महामारी के बीच खतरों के खिलाड़ी सीजन 10 के विजेता के नाम की घोषणा कर दी गई है। हालांकि दर्शकों को इस बात का अंदाजा पहले से ही था कि खतरों के खिलाड़ी सीजन टेन की विजेता करिश्मा तन्ना ही होंगी। लेकिन दर्शकों को अधिकारिक घोषणा का इंतेजार था। खतरों के खिलाड़ी सीजन 10 का खिताब करिश्मा तन्ना ने अपने नाम कर लिया है। करिश्मा तन्ना के विनर के लिए नाम अनाउंसमेंट होने के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर बधाईया मिलने लगी। इस शो को जीतने के बाद करिश्मा तन्ना भी बेहद खुश हैं।
खतरों के खिलाड़ी सीजन 10 में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिले। कोरोना महामारी ने शो को थोड़ा फीका जरूर कर दिया था। कोरोना के चलते शो का प्रसारण बीच में ही रोक दिया गया था। उसके बाद लॉकडाउन से थोड़ी राहत मिलने के बाद इस शो का प्रसारण फिर से दोबारा किया गया और शनिवार की रात 10:00 बजे शो के फिनाले एपिसोड को प्रसारित किया गया। लॉकडाउन की वजह से जल्दी-जल्दी में शनिवार को शो के फाइनल राउंड की घोषणा कर दी गई।
यह भी देखें…मार्शल आर्ट दादी के मदद के लिए सोनू सूद और रितेश ने बढ़ाया हाथ, बीते दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो..
खतरों के खिलाड़ी सीजन 10 को रोहित शेट्टी होस्ट कर रहे थे। जिसमें कल यानी शनिवार को रोहित शेट्टी ने विजेता के नाम की घोषणा की। कलर्स ने भी अपने पर्सनल ट्विटर अकाउंट से इस बात की जानकारी दी और लिखा- भाइयों और बहनों अद्भुत खिलाड़ी #KKK10 विनर करिश्मा तन्ना के लिए तालियां बजाएं। जिसके बाद करिश्मा तन्ना के लिए बधाई संदेशों का तांता लग गया। लोग करिश्मा तन्ना की जमकर तारीफ कर रहे हैं और उन्हें खतरों के खिलाड़ी सीजन 10 बनने की विजेता बनने की बधाइयां दे रहे हैं।
यह भी देखें…सुशांत की आखिरी फिल्म “दिल बेचारा” देखने के बाद सेलेब्स हुए भावुक, देखिए किसने क्या लिखा…
एक स्टंट के दौरान करिश्मा तन्ना ने यह संदेश दे दिया था कि इस बार खतरों के खिलाड़ी सीजन 10 विनर कोई लड़की ही होगी। करिश्मा तन्ना ने कहा था कि किसी लड़की ने खतरों के खिलाड़ी की ट्रॉफी काफी समय से नहीं जीती है। वे ये ट्रॉफी जीतना चाहती हैं. और उनकी से इच्छा पूरी भी हो गई. इसके अलावा कुछ दिनों पहले एकता कपूर ने करिश्मा तन्ना और हर्लीन शेट्टी को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कॉन्ग्रेचुलेट भी किया था. उसी समय से इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि खतरों के खिलाड़ी सीजन 10 की ट्रॉफी करिश्मा को मिलने वाली है.