मुम्बई: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत कड़ी सुरक्षा के बीच मुंबई पहुंच गई है। कड़ी सुरक्षा के साथ उन्हें मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकाला गया और उनको खार स्थित आवास पर उनको पहुंचाया गया। तो वहीं दूसरी तरफ शिवसेना कार्यकर्ताओं ने कंगना रनौत के खिलाफ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। गौरतलब हो कि कंगना रनौत के मुंबई पहुंचने से पहले ही बीएमसी ने उनके बांद्रा स्थित बंगले में अवैध निर्माण को गिरा दिया है। इस कार्रवाई के खिलाफ कंगना ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है, जिस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने बीएमसी की कार्रवाई पर रोक लगा दी है।
बीएमसी द्वारा की गई इस कार्रवाई के खिलाफ कंगना रनौत के समर्थक भी प्रदर्शन कर रहे हैं। बांद्रा स्थित उनके बंगले के आसपास कंगना के समर्थक इकट्ठा होकर बीएमसी के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। कंगना ने कहा कि बीएमसी ने कार्रवाई बदले की भावना से की है। वह डरने वाली नहीं है। बता दें बीएमसी कंगना के बांद्रा के पाली हिल बंगले पर पहुंची और महानगरपालिका की बिना मंजूरी के इमारत में की गई फेरबदल वाले ढांचे को गिरा दिया। इस पर कंगना ने कहा था कि मैंने कभी गलत नहीं किया और मेरे दुश्मन बार-बार यह साबित कर रहे हैं कि मुंबई अब पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (पीओके) क्यों है।
कंगना रनौत अपने सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार महाराष्ट्र सरकार और बीएमसी की कार्रवाई की आलोचना कर रही है। कंगना ने सीधे तौर पर महाराष्ट्र के सीएम पर हमला बोला है। कन्या ने कहा कि उद्धव ठाकरे जी आपने फिल्में माफिया के साथ मिलकर हमारा घर छोड़ा है वक्त का पहिया जरूर पलटता है देखिए क्या कुछ कहा कंगना रनौत ने….
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने एक के बाद एक कई सारे वीडियो शेयर कर बीएमसी पर हमला बोला है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरीके से कंगना रनौत के बांद्रा स्थित ऑफिस को तोड़ा गया है…