मुंबई । टी-सीरीज़ भक्ति चैनल पर रिलीज़ गुलशन कुमार निर्मित और अभिनीत हनुमान चालीसा ने वीडियो यूट्यूब पर दो बिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है।
यह भी देखें : म्यूजिक स्कूल’ में अभिनय करेंगे शान
हनुमाल चालीसा गीत हरिहरन द्वारा गाया गया है और ललित सेन और चंदर द्वारा रचित है। पिछले साल ही टी-सीरीज़ की हनुमान चालीसा ने यूट्यूब पर एक बिलियन व्यूज़ पार किए थे, और अब इसने केवल एक साल के अंदर एक बिलियन व्यूज़ और दर्ज कर लिए हैं।
यह भी देखें : उर्वशी रौतेला ने माइकल सिन्को के लिए किया रैंप वाक
गुलशन कुमार के पुत्र और टी-सीरीज़ के चेयरमैन तथा मैनेजिंग डायरेक्टर, भूषण कुमार ने कहा, “टी-सीरीज़ के लिए यह बहुत ही गर्व का क्षण है कि हनुमान चालीसा गीत ने यूट्यूब पर दो बिलियन व्यूज़ पार कर लिए हैं। यह इस मुकाम तक पहुंचने वाला भारत का पहला गाना है। यह मेरे पिता श्री गुलशन कुमार के आशीर्वाद से ही संभव हो पाया है और मैं दावे के साथ यह कह सकता हूँ कि वे हमेशा हम पर अपना आशीर्वाद बनाए रखते हैं।”