मुंबई । बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी फिल्म ‘टाइगर 3’ में सलमान खान को टक्कर देने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
यश राज बैनर तले बन रही फिल्म ‘टाइगर 3′ में सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी की मुख्य भूमिका है। फिल्म में इमरान हाशमी नेगेटिव किरदार निभाते नजर आयेंगे। फिल्म में सलमान खान को टक्कर देने के इमरान हाशमी कड़ी मेहनत कर रहे हैं।’टाइगर 3’ की शूटिंग मुंबई में 23 जुलाई से दोबारा शुरू होने वाली है। शूटिंग शुरू होने से पहले ही इमरान ने फिल्म के लिए कड़ी तैयारी शुरू कर दी है।
यह भी देखें : यामी गौतम की ‘भूत पुलिस’ 17 सितंबर को होगी रिलीज
इमरान ने फिल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले जिम में घंटो पसीना बहाना शुरू कर दिया है। इस बात की जानकारी इमरान ने सोशल मीडिया पर अपनी जिम से एक फोटो शेयर कर खुद दी है। फोटो में इमरान शर्टलेस होकर अपनी अल्ट्रा फिट बॉडी को फ्लॉन्ट करते दिखाई दे रहे हैं। इस फोटो में इमरान के सिक्स पैक एब्स भी साफ दिखाई दे रहे हैं। इमरान ने अपने इस फोटो के कैप्शन में लिखा,“यह सिर्फ शुरुआत है।”
यह भी देखें : वूट पर लॉन्च होगा भारत का सबसे बड़ा रियलिटी शो बिग बॉस