- अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन और अराध्या कोरोना पॉजिटिव
- अनुपम खेर की माँ, भाई, भाभी और भांजी भी कोरोना संक्रमित
- टीवी टीवी सीरियल के कई एक्टर्स भी कोरोना संक्रमित
मुम्बई: देशभर में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। अब आलम यह कि कोरोना बॉलीवुड जगत में भी अपना पाव पसारने लगा है। बीते दो दिनों के अंदर करीब 11 सेलेब्स कोरोना के चपेट में आये है। इसको लेकर बॉलीवुड गलियारों में हलचल सी मच गई है। अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। जिसके बाद हर तरफ प्रार्थनाओं का दौर चल पड़ा है। लोग BIG B के सेहत को लेकर हवन, पूजा कर रहे है।
बीते 48 घंटों के अंदर करीब 11 सेलेब्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। जहां बच्चन परिवार के 4 सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है तो वही बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर की माँ दुलारी खेर और भाई राजू खेर के साथ उनकी भाभी और भांजी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी है। इस बात की जानकारी खुद अनुपम खेर ने ट्वीट कर दी है।
यह भी देखें…अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर अपने फैंस का जताया आभार, कहा मेरे लिए दुवाएं करने के लिए शुक्रिया
तो वहीं टीवी सीरियल कसौटी जिंदगी के एक्टर पार्थ समथान ने भी अपना कोरोना टेस्ट कराया था जिनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। जिसके बाद कसौटी जिंदगी के सीरियल की शूटिंग को रोक दिया गया है। वहीं उंगली फेम एक्ट्रेस रेचल व्हाइट भी कोरोना की चपेट में आ गयी है। उन्होंने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी।
यह भी देखें…अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन निकले कोरोना पॉजिटिव, नानावटी अस्पताल में भर्ती
बालाजी टेलिफिल्म्स की एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट तनुश्री दास गुप्ता भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। इस तरह करीब 48 घंटों में 11 सेलेब्स कोरोना के चपेट में आए हैं। बॉलीवुड गलियारों में हलचल सी मची हुई है।