Home » बॉलीवुड डांसर नोरा फतेही ने कई अस्पतालों में डोनेट किए पीपीई किट्स, हर तरफ हो रही चर्चा

बॉलीवुड डांसर नोरा फतेही ने कई अस्पतालों में डोनेट किए पीपीई किट्स, हर तरफ हो रही चर्चा

by

मुंबई: बॉलीवुड स्टार्स डांसर नोरा फतेही को तो आप जानते ही होंगे। वैसे तो नोरा फतेही अपने बेहतरीन डांस की वजह से चर्चाओं में बनी रहती हैं। नोरा फतेही सोशल मीडिया पर कुछ ज्यादा ही एक्टिव रहती है। प्रतिदिन आपको इंस्टाग्राम और ट्विटर पर उनके फोटो और वीडियो देखने को मिल जाएगा। इस बार नोरा फतेही डांस की वजह से नहीं बल्कि किसी और वजह से चर्चाओं में बनी हुई है। लॉकडाउन की वजह से बॉलीवुड के कई सितारे गरीब असहाय मजदूरों की मदद करने में जुटे हुए हैं। लॉकडाउन में मजेदार पोस्ट से फैंस को जमकर एंटरटेन कर रहीं नोरा फतेही फ्रंटलाइन वर्कर्स की मदद के लिए आगे आई हैं। एक्ट्रेस ने कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर्स और कई वर्कर्स के लिए सरकारी अस्पतालों में पीपीई किट्स डोनेट की है। नोरा फतेही के इस कार्य की हर कोई सराहना कर रहा है।

नोरा फतेही द्वारा किए गए इस कार्य की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है यूज़र्स नोरा फतेही के तारीफों के पुल बांध रहे हैं। इस बात की जानकारी खुद नोरा फतेही ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर करते हुए दिया है। वीडियो में सबसे पहले नोरा फतेही कहती हैं। “नमस्ते आशा करती हूं आप सभी घर पर होंगे और सुरक्षित होंगे। हमारी खुशकिस्मती है कि हम सब घर पर हैं और सुरक्षित है। हालांकि कुछ लोग है जो हमारे लिए रोज घर से बाहर अपनी ड्यूटी कर रहे है अपनी जान की बाजी लगाकर। इस महामारी में भी हमारे लिए पुलिस, मेडिकल स्टाफ, स्वास्थकर्मी, नर्स, डॉक्टर्स और सफाई कर्मचारी रोज अपने घर से बाहर निकलते है, उनके लिए भी सुरक्षा होनी चाहिए। वीडियो में नोरा फतेही ने आगे और भी बहुत कुछ कहा है।

यह भी देखें…केरल में गर्भवती हथनी की मौत के बाद सोशल मीडिया पर फूटा बॉलीवुड सितारों का गुस्सा, छेड़ी न्याय दिलाने की मुहिम

बॉलीवुड डांसर नोरा फतेही कहती है हर रोज डॉक्टर्स, नर्स कोरोना रोगीयों का इलाज करते हुए रोगियों के संपर्क में आते है जिससे उन्हें भी ज्यादा खतरा होता है पर वे सेवा में लगे हुए है। कई बार तो डॉक्टर और नर्स कोरोना मरीज का इलाज करते हुए खुद कोरोना का शिकार हो जाते हैं। कुछ लोग कहते होंगे कि वह उनकी ड्यूटी है , यह सही है पर उनकी पूरी सुरक्षा के साथ। फिलहाल पीपीई किट्स की बहुत ज्यादा जरूरत है। हमारा भी कर्तव्य है कि इनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी हम भी लें। इसलिए मैं भारत के सरकारी अस्पतालों में पीपीई किट्स डोनेट कर रही हूं। आशा करती हूं कि आप सब भी इन कोरोना वैरियर्स की मदद के लिए बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। यह योद्धा दिन रात आपकी सेवा में लगे हुए हैं इनकी भी जान जोखिम में रहता है ऐसे में इनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी हमारी बनती है।यह कठिन समय है लेकिन यह भी गुजर जाएगा। आप भी अकेले या फिर ग्रुप में भी पीपीई किट डोनट कर सकते है । में अपना कर्तव्य निभा रही हूँ। आप लोगों से जितना हो सके आप मदद करें।

यह भी देखें…प्रियंका चोपड़ा की बहन मीरा को मिली रेप की धमकी, दर्ज कराई एफआईआर

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News