Home » वूट पर लॉन्‍च होगा भारत का सबसे बड़ा रियलिटी शो बिग बॉस

वूट पर लॉन्‍च होगा भारत का सबसे बड़ा रियलिटी शो बिग बॉस

by
वूट पर लॉन्‍च होगा भारत का सबसे बड़ा रियलिटी शो बिग बॉस
वूट पर लॉन्‍च होगा भारत का सबसे बड़ा रियलिटी शो बिग बॉस

बिग बॉस पहले छह सप्‍ताह ओटीटी वूट पर आए

मुंबई । रियलिटी शो बिग बॉस के टेलीविजन प्रीमियर से पहले ही स्‍ट्रीमिंग प्‍लेटफॉर्म वूट पर इसे लॉन्‍च किया जाएगा।बिग बॉस में कुछ सनसनीखेज कलाकारों, जाने-माने चेहरों और भारतीय मनोरंजन जगत के प्रभावशाली लोगों को देखा जा सकता है।

यह भी देखें : औरैया में बीमार गाय का इलाज न करने पर पशु चिकित्साधिकारी निलंबित

यह शो ढेर सारे ड्रामा, मेलोड्रामा और इमोशन्‍स से भरपूर होगा। इस बार ‘जनता’ फैक्‍टर द्वारा कॉमन मैन यानी कि आम आदमी को कुछ पावर्स दिये जा रहे हैं। इसके द्वारा उन्‍हें अपनी पसंद के प्रतिभागियों को चुनने, उन्‍हें शो में बनाये रखने, टास्‍क देने एवं उन्‍हें शो से बाहर निकालने की ताकत मिलेगी। कुल मिलाकर, यह नया सीजन लोगों द्वारा लोगों के लिये एक अनूठा अनुभव लेकर आयेगा।

यह भी देखें : इटावा में एक परिवार ऐसा जिसके पांच सदस्य बन चुके हैं ब्लाक प्रमुख

भरपूर मजा ले सकेंगे दर्शक छह महीने तक चलने वाला बिग बॉस , पहले छह सप्‍ताह ओटीटी वूट पर आएगा और इस कंटेंट का आनंद इसके प्रशंसक कहीं भी और कभी भी उठा सकते हैं। डिजिटली लॉन्‍च होने के कारण दर्शकों को इस शो का भरपूर मजा लेने, प्रत्‍यक्ष तौर पर और गहराई से शामिल होने एवं इसके साथ जुड़ने का मौका मिल रहा है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News