- अमिताभ सहित अन्य कलाकार 40 से 45 दिन नेपाल में करेंगे शूटिंग
- नेपाल के बाद बचे हुए हिस्से की शूटिंग मुंबई और दिल्ली में होगी
मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपनी आने वाली फिल्म ‘ऊंचाई’ की शूटिंग नेपाल में करेंगे। अमिताभ बच्चन जल्द ही निर्देशक सूरज बड़जात्या की फैमिली ड्रामा फिल्म ‘ऊंचाई’ में नजर आएंगे। बताया जा रहा है |
यह भी देखें : धाकड़ में 10 अलग-अलग लुक्स में नजर आएंगी कंगना रनौत
कि अमिताभ अपनी इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने के लिए तैयार हैं। इस फिल्म में बोमन ईरानी और अनुपम खेर भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। अमिताभ अक्टूबर से नेपाल में इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं।
यह भी देखें : भंसाली की ‘हीरामंडी’ में 18 अभिनेत्रियां करेंगी काम, इनके नाम हुए फाइनल
बताया जा रहा है कि अमिताभ बच्चन समेत दूसरे कलाकार 40 से 45 दिन तक नेपाल में फिल्म की शूटिंग करेंगे। नेपाल के बाद फिल्म के बचे हुए हिस्से की शूटिंग मुंबई और दिल्ली में होगी। फिल्म की कहानी सूरज बड़जात्या के दिल के बेहद करीब है। यह फिल्म अगले साल यानी 2022 के सेकेंड हाफ में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। बताया जा रहा है कि यह फिल्म दोस्ती पर आधारित होगी। फिल्म में अमिताभ, बोमन ईरानी, अनुपम खेर और नीना गुप्ता बेस्ट फ्रेंड के रूप में नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि पंकज त्रिपाठी भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।